कलेक्टर ने खाद विक्रेताओं को दिए सख्त निर्देश: किसानों को 266.50 रुपये में ही दें यूरिया, अनियमितता पर होगी कार्रवाई
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, जिले में किसानों को समय पर और निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज खाद विक्रेताओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में यूरिया वितरण की स्थिति की जानकारी ली गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसानों को यूरिया केवल शासन द्वारा निर्धारित दर – ₹266.50 प्रति बोरी – पर ही बेचा जाए।
बैठक में कुछ छोटे दुकानदार खुदरा विक्रेताओं ने बताया कि थोक विक्रेता डीलर उन्हें यूरिया तय मूल्य से अधिक दर पर दे रहे हैं, जिससे किसानों को भी ऊंची कीमत पर खाद लेना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संबंधित थोक विक्रेताओं के खिलाफ लिखित शिकायत प्रस्तुत की जाए। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
खाद के व्यापार में है बड़ा खेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद के व्यापार में बड़े व्यापरी जो कंपनी से थोक में व्यापार करने के लिए अधिकृत उनके द्वारा मोनोपल्ली चलाई जा रही है जब छोटे दुकानदार खाद लेने थोक विक्रेता के पास पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ थोक विक्रेता की शर्तों के अनुसार मांल खरीदना पड़ता है जिसमें थोक विक्रेता द्वारा खाद को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जाता है और साथ में दूसरे प्रोडक्ट की टैगिंग की जाती है जिससे लागत मूल्य बढ़ जा रहे है
यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। आगामी चार दिनों में लगभग 10,000 मीट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंचने वाला है। इसलिए किसान और विक्रेता अनावश्यक रूप से चिंता न करें। यूरिया की आपूर्ति पूरी तरह नियंत्रित और सुचारु रूप से की जा रही है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या किसानों से अधिक मूल्य वसूलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल, कृषि उप संचालक जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व जिले के खाद विक्रेता उपस्थित थे।