सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जनजातीय विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक शाला हनुमान दफाई के शिक्षक का शराब के नशे में बहस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक जानकारी के अनुसार, स्कूल में पदस्थ शिक्षक राम मिलन गुप्ता शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे। जब अन्य शिक्षक उनकी जांच करने आए तो आरोपी शिक्षक नशे की हालत में डंडा लेकर स्कूल परिसर में पहुंच गए और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगे।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल विद्यालय परिसर में शिक्षक की इस हरकत से स्कूल का माहौल बिगड़ गया। इस घटना ने न केवल ग्रामीणों बल्कि पूरे शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें बच्चों के भविष्य को प्रभावित करती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों की मांग है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।















