भोपाल प्रवास के दौरान उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात
सांसद के साथ छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलगूरू भी रहे उपस्थित सांसद ने यूविवर्सिटी भवन जल्द बनाने के लिए मंत्री से की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में सांसद बंटी विवेक साहू ने पहल कर दी है। जिसके परिणाम सकारात्मक आते ही जिलेवासियों को जल्द ही आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम की सौगात मिल सकेगी। इसे लेकर भोपाल प्रवास के दौरान सांसद श्री साहू ने उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की है। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री श्री परमार से मांग की है कि छिन्दवाड़ा में जल्द से जल्द यूविवर्सिटी भवन का निर्माण किया जाये। इस दौरान उनके साथ छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलगूरू इंद्रप्रसाद त्रिपाठी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी मंत्री श्री परमार के समक्ष तकनीकी और अन्य जानकारियां साझा की। सांसद श्री साहू और कुलगूरू श्री त्रिपाठी की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मंत्री श्री परमार ने इसके लिए जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांसद बंटी विवेक साहू ने सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें छिन्दवाड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देंश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए थे। मंत्री श्री परमार से मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री को बताया कि छिन्दवाड़ा में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय को यदि केवल पांच वर्षों के लिए छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय से संलग्न कर दिया जाता है तो छिन्दवाड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जा सकते है।
सांसद श्री साहू ने मंत्री श्री परमार को अवगत कराया कि वर्तमान में छिन्दवाड़ा में शंकरशाह विश्वविद्यालय का संचालन लाईब्रेरी में किया जा रहा है। यहा पर जगह काफी कम होने से विश्वविद्यालय के संचालन में परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए शासन के द्वारा जगह का चयन कर लिया गया है। यहा पर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय भवन का निर्माण किया जाना आवश्यक है। जिससे की विश्वविद्यालय का संचालन और भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। सांसद श्री साहू ने मंत्री श्री परमार से निवेदन किया है कि छिन्दवाड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान करते हुये यूविवर्सिटी भवन जल्द बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री श्री परमार ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।