Home CRIME ATM बदलकर फाड करने वालेअंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

ATM बदलकर फाड करने वालेअंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना सौंसर पुलिस ने ATM बदलकर फाड करने वालेअंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार है पुलिस अधीक्षक पाण्डुर्णा सुन्दर सिंह कनेश द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश जारी किये गये हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पाण्डुर्णा सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनु, अधिकारी (पुलिस) सौंसर प्रियंका पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 17.06.2025 को क्षत्रपति शिवाजी महाराज चौक सौंसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में एटीएम बदलकर अन्य एटीएम से रूपये निकालने संबंधी घटित घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों की पतारसी कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से कुल 1000/- रूपये नगद तथा मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-दिनांक 19.06.2025 को प्रार्थिया अन्नपूर्णा सिंह पति श्री अवधेश सिंह, उम्र 55 साल, निवासी वार्ड क्र. 10 कडू कालोनी सौंसर ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख करायी कि मेरा एटीएम कार्ड बंद होने पर नया कार्ड आने से दिनांक 17.06.2025 के दोपहर 03.30 बजे अपनी लड़की के साथ जाकर यूनियन बैंक के एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड चालू कराकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 100/- रूपये व 900/- रूपये निकालने के पश्चात् एटीएम में खड़े दो अन्य लड़के ने मिनी स्टेटमेंट चेक करने का कहने पर स्टेटमेंट चेक करने के दौरान दोनों लड़को ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया तथा बारी-बारी से अलग अलग एटीएम से 73000/- रूपये मेरे खाते से निकाल लिये। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सौंसर में अपराध क्र. 310/25, धारा 318 (बी) बीएनएस. 2023 का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्यवाही :-आवेदक की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया। जो पुलिस टीम द्वारा एटीएम के आस पास लगे कैमरे व तकनीकी मदद से आरोपियों को चिन्हित किया जाकर 1. अकरम उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद अली, उम्र 26 साल, निवासी रनियाला खुर्छ, थाना उटावड़, जिला पलवल, हरियाणा 2. विरेन्द्र पिता गोपाल सिंह गुर्जर, उम्र 33 साल, निवासी कनवाड़ी, थाना कामों, जिला डींग, राजस्थान 3. अमन पिता नसीम खान, उम्र 21 साल, निवासी वार्ड क्र.02 शासकीय स्कूल के सामने गोपालगंज, थाना लखनवाड़ा,जिला सिवनी, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। तथा प्रार्थिया के एटीएम कार्ड POS मशीन द्वारा 49500/- रूपये ट्रांसफर किये गये खाते को होल्ड किया गया है।

नाम आरोपी :-1. अकरम उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद अली, उम्र 26 साल, निवासी रनियाला खुर्छ, थाना उटावड़, जिला पलवल, हरियाणा

2. विरेन्द्र पिता गोपाल सिंह गुर्जर, उम्र 33 साल, निवासी कनवाड़ी, थाना कामों, जिला डींग, राजस्थान

3. अमन पिता नसीम खान, उम्र 21 साल, निवासी वार्ड क्र.02 शासकीय स्कूल के सामने गोपालगंज, थाना लखनवाड़ा, जिला सिवनी, मध्य प्रदेश

प्रकरण में अन्य आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा।

जप्त मशरूका :-01. 1000 /- रूपये नगद02. मोबाईल फोन

पुलिस टीम : थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक रूपलाल उईके, सउनि. रणजीत राजपूत, आर. 544 अखिलेश प्रताप सिंह, आर. 964 रवि टेकाम, आर. 473 मनीष टेमरे, आर. 149 अखिलेश हिंगवे (सायबर सेल पाण्डुर्णा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें