Home CITY NEWS विधायक कमलेश शाह की अमरवाड़ा में शिक्षा क्षेत्र को बड़ी सौगात :...

विधायक कमलेश शाह की अमरवाड़ा में शिक्षा क्षेत्र को बड़ी सौगात : स्कूल और छात्रावास निर्माण के लिए 17.62 करोड़ रुपए की स्वीकृति

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अमरवाड़ा को 6 शाला भवन और 2 छात्रावासों की सौगात, आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा का होगा विस्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)।अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के अथक प्रयासों से क्षेत्र को ₹17 करोड़ 62 लाख की लागत से 4 नए शाला भवन और 2 सीनियर गर्ल्स छात्रावासों की सौगात मिली है।विधायक शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विधानसभा सत्र के दौरान भेंट कर अमरवाड़ा क्षेत्र के स्कूलों एवं छात्रावासों के निर्माण की मांग की थी, जिसे शीघ्रता से स्वीकार करते हुए राज्य शासन ने इसकी आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

🔹 इन विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का विवरण:

👉शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरवाड़ा – ₹2.18 करोड़

👉शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौनार – ₹2.18 करोड़

👉सीनियर गर्ल्स हॉस्टल, परतापुर (विकासखंड हर्रई) – ₹4.44 करोड़ 👉शासकीय हाई स्कूल, ग्राम हिर्री (अमरवाड़ा विकासखंड) – ₹2.18 👉करोड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खीरेटी – ₹2.18 करोड़

👉सीनियर गर्ल्स हॉस्टल, गौरपानी (विकासखंड हर्रई) – ₹4.44 करोड़ 👉कुल स्वीकृति राशि – ₹17.62 करोड़

🎯 शिक्षा क्षेत्र में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

इन शाला भवनों और छात्रावासों के निर्माण से विशेष रूप से आदिवासी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। छात्रावासों के निर्माण से गरीब और दूर दराज के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा भी मिल सकेगी।

विधायक कमलेश शाह का वक्तव्य

विधायक कमलेश शाह ने कहा,> “भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने मेरी मांगों को तुरंत स्वीकार कर अमरवाड़ा विधानसभा को यह महत्वपूर्ण सौगात दी है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें