सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना कुण्डीपुरा पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर गिरोह को जेल भेजा है पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर थाना कुण्डीपुरा के स्टाफ द्वारा लगातार चोरों की पतासाजी की जाकर दिनांक 06.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर चार संदेही (1) अमन परतेती (2) राहूल भारती (3) मनोज भलावी (4) लाला सरेयाम को रेल्वे स्टेशन के पास छिंदवाड़ा से संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की गई जो थाना कुण्डीपुरा के अपराध क्रमांक -528/2025 धारा – 303(2) BNS , अप.क्र. 529/2025 धारा 303(2) BNS, अप.क्र. 533/2025 धारा 303(2) BNS, अपराध क्रमांक 439/2025 धारा 303(2) BNS , एवं अपराध क्रमांक 537/2025 धारा 303(2) BNS के मामले में
पांच मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण के आरोपी अमन परतेती , राहुल भारती के द्वारा चार मोटरसाईकिल एवं लाला सरेयाम के द्वारा एक मोटरसाईकिल चोरी कर अमन परतेती एवं राहुल भारती द्वारा एक मोटरसाईकिल को आमाझिरी के जंगल में पेट्रोल खत्म होने से फैंक दिए एवं एक मोटरसाईकिल को अपने दोस्त मनोज भलावी को बैच दिए और एक-एक मोटरसाईकिल अपने – अपने पास बैचने के लिए घर पर रखना तथा लाला सरेयाम द्वारा भी चुराई गई मोटरसाईकिल को अपने पपास रखना पाया गया जो पाचों मोटरासाईकिल को मेमोरेन्डम के आधार पर विधिवत पृथक-पृथक आरोपियों से जप्ती गई एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार आऱोपी- (1) अमन परतेती पिता गयाराम परतेती उम्र 21 साल निवासी खिरका मोहल्ला सारना चौकी धरमटेकडी थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा
(2) राहूल पिता भूरा भारती उम्र 25 साल निवासी खिरका मोहल्ला सारना चौकी धरमटेकडी थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा
(3) मनोज पिता शहदराम भलावी उम्र 24 साल निवासी जमुनिया खुर्द खमडोरा ढाना थाना तामिया जिला छिन्दवाडा को रेल्वे स्टेशन के पास छिंदवाड़ा
(4) लाल पिता धरम सरेयाम उम्र 24 साल निवासी चक्की खमरिया थाना कुरई जिला सिवनी
जप्त संपत्ति का विवरण:- पांच मोटरसाईकिल कीमती करीब – 4 लाख रूपये ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः-थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उपनिरीक्षक महेन्द्र भगत, चौकी धरमटेकरी प्रभारी अविनाश पारधी, उपनिरीक्षक अरविन्द बघेल,सउनि. शरद मालवी,प्रधान आरक्षक- विनोद राजपूत, सुभाष बिसेन ,विजय पाल , आरक्षक-जीवन रघुवंशी दिपेश , चन्द्रपाल, योगेश , गजानंद मर्रापे की विशेष भूमिका रही ।