गणेश मंदिर बिछुआ में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव गुरूपूर्णिमा पर्व पर शिष्यों को पौधें बांटकर दिलाया रक्षा का संकल्प

सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। गुरूवार को नगर के माता मां चौक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के गणेश मंदिर में गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के द्वारा विधि विधान के साथ प्रातः 9 बजे से श्री मंगल मूर्ति एवं बाबा महाराज का अभिषेक, पूजा अर्चना के बाद हवन पूजन किया गया। समिति सचिव उमेश साहू ने बताया की गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर शिष्यों के द्वारा गणेश मठ के महंत महामण्डेश्वर डाॅ वैभव अलोणी का फलों से तुलादान किया गया। तदुपरांत गुरू दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंदिर समिति के द्वारा प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से 500 से अधिक पौधें वितरित किए गए। जिसमें आंवला, जामुन, आम, कटहल, अशोक, समी समेत अन्य फलदार एवं छायादार पौधों का समावेश है। बता दें कि संस्था के द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रकृति को बचाने के लिए पौधें वितरित कर आम जन मानस को प्रकृति संतुलन बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने शिष्यों को पौधें बांटकर रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया।

कार्यक्रम में चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, नगर परिषद बिछुआ के अध्यक्ष रामचंद्र बोबड़े, इन्द्रपाल सिंह पटेल, तीरथ सिंह ठाकुर, पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, रविन्द्र केदार, राजेश्वर कुशवाहा, राजेश रघुवंशी, सुरेश गाकरे, प्रीतम माहोरे, राजा ठाकरे, आकाश साहू, आनंद सूर्यवंशी, अनिल जंघेला, विनोद पटेल, माणिक चौधरी, नितिन गड़वे, सचिन कड़वे, प्रमोद श्रीवास, शरद पाठक, आनंद वारे, अनिल सातनकर, देवाराम पहाड़े, घुड़िया कड़वे, मंयक चौरसिया, दुर्गेश सोनी, निहाल सोनेकर, बंटी साहू, संजू कड़वे, विशाल राऊत, रामेश्वर ठाकरे, कुंज बिहारी, असलम खान, राहुल चौहान, गोविंद बोबड़े, श्यामजी माहोरे, हेमराज माण्ड़ेकर, दिनेश पाण्डेय, खगेन्द्र बुरहान, वैभव महाराज शेडामे, जयद्युम्न सिंह बघेल, राजेश मालवीय, कंचन, गरिमा, नेहा, शानू, आनंदी, माही समेत बड़ी संख्या बाबा महाराज के शिष्य एवं धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने खंडवा और जामसांवली में की पूजा अर्चनासांसद ने खंडवा और जामसांवली मंदिर में माथा टेककर की जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
छिन्दवाड़ा। गूरूपूर्णिमा के शुभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने दादाजी धुनीवाले दरबार खंडवा और चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली में विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। हिंदु पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर जिले भर में गूरू पूर्णिमा के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सांसद श्री साहू ने दादाजी धुनीवाले दरबार खंडवा में 8 जुलाई को अपने परिवार और दादा भक्त पदयात्रियों के साथ निशान अर्पित करते हुए विधि-विधान से पूजा अर्चना की थी। सांसद श्री साहू ने 9 जुलाई को खंडवा में दादाजी धुनीवाले दरबार में दादाजी की आरती करते हुए विधि- विधान से पूजा अर्चना करते हुए दादाजी धुनीवाले दरबार में स्थित अग्निकुण्ड में नारियलों की आहुती दी गई। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दादाजी धूनीवाले दरबार खण्डवा में लाखां श्रद्धालुओं ने दरबार में अर्जी लगाते हुये पूजन अर्चन किया गया।
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले के समस्त गुरूजनों को गुरूपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि गुरु पूर्णिमा का दिन हमें इस बात की सीख देता है कि जीवन में गुरु का महत्व ईश्वर से भी ऊपर है। इसलिए कबीर दास जी ने अपने दोहे में लिखते हैं- ’गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांव, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।
सांसद श्री साहू ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। यह दिन गुरु की महिमा और जीवन में उनकी भूमिका के लिए कृतज्ञता जाहिर करने के लिए खास माना गया है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने समस्त गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुये आशा करता हुँ कि उनका आशीर्वाद मुझ पर एवं समस्त जिलेवासियों पर बना रहे। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सांसद श्री साहू ने चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली में भी विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
गुरु पूर्णिमा पर हुआ भव्य आयोजन*
बैडमिंटन संघ द्वारा प्रशिक्षकों का किया गया सम्मान जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 10 जुलाई को ओलंपिक स्टेडियम हाल में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर विभिन्न खेलों से जुड़े हुए जिले के उत्कर्ष प्रशिक्षकों का जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सम्मान किया गया, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम अनोखा रहा इसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ पालकों की उपस्थिति में विशेष रूप से रही, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नवागत जिला खेल *अधिकारी श्री के के चौरसिया* स्वागत व सम्मान किया गया डी एस ओ श्री चौरसिया जी ने खेल के बारे में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधा और योजनाओं के बारे में खिलाड़ियों को संबोधित किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री परमजीत सिंह बीच,अभिषेक पाटनी, के के चौरसिया राजेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक राज जैन, रिजवान कुरैशी, टी आर यादव,अंकुश राजपूत, उपस्थित थे आज के इस आयोजन में खेल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री अजय सिंह ठाकुर, खेल प्रशिक्षक राकेश चौरसिया ,क्रिकेट के कोच शमीम दाद, फुटबॉल के कोच मुश्ताक खान, एथलीट और आचरी के कोच सर्वोत्तम ठाकुर, महिला कोच श्रीमती चंद किरण पाल, श्रीमती प्रीति मार्को, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कु. विनीता नेटी, अशफाक खान, महिमा यादव सहित बेडमिंटन खेल को प्रमोट करने वाले महानुभाव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का संचालन आयोजक जावेद खान ने किया आभार प्रदर्शन श्री विनय सिंह चंदेल द्वारा किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में पालकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए गुरु पूर्णिमा के इस पवन पर्व पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छिन्दवाड़ा// शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा में आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सत्येन्द्र मरकाम एवं प्राचार्य बसंत कुमार सनोडिया के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके द्वारा की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी एडीएम अंकिता त्रिपाठी तथा विशेष अतिथि के रूप में पी. एम.श्री महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा अल्पना बी.कुमार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन एवं गुरूवंदना से किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण किया गया। शाला की छात्रा कु.निर्जला बिसन्दरे ने गुरू की महत्ता गीत के माध्यम से प्रस्तुत की। शाला के प्रबुद्ध शिक्षक दिनेश कुमार चौरसिया के द्वारा गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया गया।

अध्यक्ष महोदय एवं अतिथियों द्वारा शाला के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ का सम्मान किया गया। गणमान्य अतिथियों ने छात्राओं को गुरूओं के प्रति सम्मान के लिये प्रेरित किया तथा भविष्य के लिये मार्गदर्शन दिया। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गुरूपूर्णिमा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त छात्राओं एवं विद्यालयीन स्टॉफ द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य श्री बसंत कुमार सनोडिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने गुरुओं का किया सम्मान
छिंदवाड़ा। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के मार्गदर्शन में भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों के गुरुओं का सम्मान किया।इसी क्रम में कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय पटेल और सह संयोजक भारत घई एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा स्थानीय शुक्ला ग्राउंड में श्री गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खेल जगत के गुरुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया ।वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिष्य की वास्तविक परम्परा आज के दौर में कहीं देखने को मिलती है तो वो खेल मैदानों में मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरु द्रोणाचार्य ने अपनी सभी विद्या अपने शिष्यों को सिखाई उसी प्रकार ये सभी गुरुजन अपने शिष्यों को भी अपनी सभी विद्या सिखाते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक संजय पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहे थे कि स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास खेल मैदानों से होता है और यह सत्य हम हमेशा खेल मैदानों में देखते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम खेल जगत के गुरुओं का सम्मान करके अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता विजय पांडे, धर्मेंद्र मिगलानी, शंटी बेदी, दिवाकर सदारंग, राजेश बैस, अलकेश लाम्बा, संदीप सिंह चौहान, राकेश माईकल पहाड़े, कृपाशंकर सूर्यवंशी, बंटी विवेक राय, जुगल यादव, शैलेन्द्र मालवी, तरूण सोनी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
*गुरुपूर्णिमा पर सीमेंट लोहा व्यापारी संघ द्वारा नोनिया करबल उच्चतर विद्यालय में मुख्य प्राचार्य सहित स्टॉप का सम्मान समारोह एवं पौधरोपण किया गया
छिन्दवाड़ा:-सीमेंट लोहा व्यापारी संघ के तत्वधान में आज गुरुपूर्णिमा के शुभअवसर पर स्थानीय नोनिया करबल स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरन मुख्य प्रचार्य श्री मनोहर गावंडे जी सहित स्टॉप का शॉल-श्रीफल,पुष्पमाला पहनाकर उन्हें मिष्ठान आदि खिलाकर सभी का सम्मान किया गया तत्पश्यात विद्यालय परिषर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में सीमेंट लोहा व्यपारी संघ के अध्यक्ष संतोष दुबे,सचिव विनीत साहू,उपाध्यक्ष संजय माहोरे,दीपक सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

आधार फाउंडेशन ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सभी का दिल
छिंदवाड़ा – आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के शुभ दिन दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार केबिन केयर एबिलिटी अवार्ड से सम्मानित संस्था आधार फाउंडेशन, पोआमा, छिंदवाड़ा में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगताओ से ग्रसित दिव्यांगजनों ने अतिथियों सहित अपने शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान, स्वागत, वंदन व अभिनंदन कर किया, कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, विशिष्ट अतिथि टीना प्रतीक राजपूत उपस्थित रहीं, उन्होंने दिव्यांग बच्चों को खेल सामग्री फुटबॉल सुप्रीम भेंट की ओर दिव्यांग बच्चों के साथ नृत्यगान कर सभी को स्वल्पाहार कराया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक पौधा मां के नाम लगाकर छिंदवाड़ा को स्वच्छ – स्वस्थ एवं सुंदर बनाने, अपने अपने पूज्य माता – पिता एवं गुरुजनों की सेवा करने का संकल्प लिया।

अतिथियों का दिव्यांग बच्चों के साथ आधार फाउंडेशन के संस्थापक एवं सक्षम के जिला अध्यक्ष इंजी. महेश किन्थ ने शॉल, श्रीफल और तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मान किया, सफल आयोजन के लिए आधार फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं संचालिका सरिता विलासराव पांडे ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिंदु यादव, सुमित्रा पवार, ममता कुमरे, अर्पणा भारत, मीना सरेयाम, अनीता भलावी, शकुंतला वर्मा, सोनाली पवार, उषा डेहरिया, अशोक धाकड़े, अवनीश गौतम, रीना सरयाम, ओमप्रकाश ओकटे, नीलम गौतम, ज्योति चौकसे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
*🛕 श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर, छिंदवाड़ा**🌿 श्रावण मास विशेष आयोजन 🌿**🔔 हर सोमवार, हर पल – महाकाल के नाम।

गुरुपूर्णिमा से श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर में श्रावण मास के पावन कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया है। इस पुण्य अवसर पर समस्त श्रद्धालुजनों के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे: जिसमें गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर बेलपत्र विशेष श्रृंगार पूजन , स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।*प्रत्येक सोमवार , महाकाल महाअभिषेक ,भस्मी आरती , विशाल श्रावण भंडारा ,विशेष तिथियों पर ,पूजन-पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान , श्री मन महेश महाकाल राजा की भव्य स्थापना , दर्शन हेतु दिव्य श्रृंगार दर्शनश्रावण मास के अंतिम दिनों में विशाल पालकी यात्रा का नगर भ्रमण, भक्तिमय वातावरण में भव्य आयोजन। आप सभी श्रद्धालुजनों एवं छिंदवाड़ा जिलेवासियों से विनम्र अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।*
📍 स्थान: श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर, छिंदवाड़ा*
*आज से श्री राम मंदिर में पवित्र सावन माह के अवसर पर प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक*
छिंदवाड़ा। पवित्र सावन माह में जहां पूरे विश्व में महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है, वहीं शहर के हृदय स्थल स्थित श्रीराम मंदिर में भी सामूहिक रूप से प्रतिदिन भोलेनाथ का अभिषेक काशी से वेदाचार्य पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा कराया जाता है।सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे लाला द्वारा बताया गया कि श्रीराम मंदिर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज से पवित्र सावन माह में प्रातः 06 बजे से नर्मदा नदी के जल से रुद्राभिषेक पूरे सावन माह कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य पवित्र नदियों का जल भी इसमें समाहित होगा। सत्यधर्म के सदस्यों द्वारा इस अभिषेक में सभी धर्मावलंबियों से शामिल होने की अपील की है।