Home STATE स्मार्ट मीटर से बिजली बचत और सटीक बिलिंग: ऊर्जा प्रबंधन में आया...

स्मार्ट मीटर से बिजली बचत और सटीक बिलिंग: ऊर्जा प्रबंधन में आया क्रांतिकारी बदलाव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल | मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटरों की मदद से अब बिजली की खपत को नियंत्रित करना और सटीक बिल प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है। स्मार्ट मीटर न केवल उपभोक्ताओं को ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि रियल-टाइम डेटा और स्वचालित रीडिंग से पारदर्शिता भी बढ़ रही है।

दिन में बिजली उपयोग पर मिल रही 20% छूट नई टैरिफ नीति के तहत स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई बिजली पर 20% छूट मिल रही है। यह छूट केवल खपत पर आधारित है और इसमें सरकारी सब्सिडी शामिल नहीं है।रीडिंग में पारदर्शिता और त्रुटि की संभावना खत्ममध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (स्मार्ट मीटरिंग सेल) श्री सी.के. पवार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से सटीक रीडिंग होती है और परिसर में कोई व्यक्ति रीडिंग लेने नहीं आता, जिससे मानवीय त्रुटियों की संभावना समाप्त हो जाती है।

15 मिनट में अपडेट होता है डेटा, मोबाइल ऐप से निगरानी संभव‘उपाय एप’ के माध्यम से उपभोक्ता हर 15 मिनट में अपनी बिजली खपत का डेटा देख सकते हैं। KW और KWH आधारित संकेतकों से यह जानना आसान होता है कि घर में कितना लोड और कितनी यूनिट खपत हो रही है। इससे उपभोक्ता गैरजरूरी उपकरणों को बंद कर ऊर्जा की बचत कर पा रहे हैं।स्मार्ट मीटरों से बिजली चोरी पर लगामअब तक 16 जिलों में 3 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनसे बिलिंग की प्रक्रिया सटीक बनी है और बिजली चोरी पर नियंत्रण संभव हो सका है। हर माह की 1 तारीख के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल या ईमेल के माध्यम से बिल मिल जाता है।

स्मार्ट मीटर के प्रमुख फायदे:1. ऊर्जा की खपत पर सटीक नज़र।2. मोबाइल एप से रियल-टाइम डेटा उपलब्ध।3. बिलों में त्रुटि की संभावना नहीं।4. ऊर्जा की गुणवत्ता की जानकारी।5. ऊर्जा बचत और पर्यावरण सुरक्षा में मददगार।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रबंधन का सशक्त माध्यम प्रदान कर रहे हैं। उपभोक्ता अब न केवल अपनी बिजली की खपत पर नियंत्रण कर पा रहे हैं, बल्कि आने वाले बिल का पूर्वानुमान भी लगा पा रहे हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें