सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। नगर के माता मां चौक स्थित गणेश मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर समिति के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई। गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ के सचिव उमेश साहू ने बताया की महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से श्री मंगल मूर्ति एवं बाबा महाराज का अभिषेक, पूजा अर्चना के बाद गुरू दीक्षा के उपरांत हवन पूजन के साथ भंडारे में महाप्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होंगा।
समिति के द्वारा बांटे जाएंगे 500 पौधें – श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान की गणेश मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय चिंचोले ने बताया की इस वर्ष समिति के द्वारा प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से 500 पौधें वितरित किए जाएंगे। जिसमें आंवला, जामुन, आम, कटहल, अशोक, समी समेत अन्य फलदार एवं छायादार पौधों का समावेश है। बता दें कि संस्था के द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रकृति को बचाने के लिए पौधें वितरित कर आम जन मानस को प्रकृति संतुलन बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समिति ने धर्मप्रेमियों से महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
*गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छोटी बाजार में होगा पूजन एवं विशाल भंडारा*
छिंदवाड़ा। शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। चौबे बाबा भक्त परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में स्थित महासंत श्री चौबे बाबा जी की जीवित समाधि पर पूजन आरंभ किया जाएगा जबकि इसके उपरांत हवन एवं आरती के साथ पूजन का समापन होगा। समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि चौबे बाबा भक्त परिवार द्वारा शाम 05 बजे से रात्रि तक विशाल भंडारे का आयोजन मानस भवन एवं छोटी बाजार प्रांगण में होगा। इस भंडारे में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था भी समिति द्वारा तैयार की गई।

श्री दादाजी दरबार शंभुधाम- नेर में धूमधाम से मनाया जाएगा विशाल सत्ता एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर्व श्री दादाजी धुनीवाले खंडवा श्री जाम सांवली वाले हनुमान जी महाराज श्री दादाजी धुनीवाले आंचलकुंड धाम जी के आशीर्वाद सेछिंदवाड़ा जिले के श्री दादाजी दरबार शंभुधाम- नेर में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी श्री दादाजी दरबार शंभुधाम- नेर में विशाल सत्ता एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर्व में आयोजक: समस्त ग्रामवासी- नेर एवं क्षेत्रवासी आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है | श्री दादाजी दरबार शंभुधाम- नेर के अध्यक्ष- जयकुमार नागवंशी ने बताया कि सभी सेवादारों ने समस्त दादाजी ने भक्तों से इस पुनीत काम में तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा के साथ अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है | पूर्ण श्रद्धभाव एवं धूमधाम से मनाया जाएगा दिनांक: 10 जुलाई दिन- गुरुवार को दोपहर- 12 बजे हवन पूजन एवं दादाजी की आरती होगी उसके बाद दोपहर- 1 बजे विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण होगा उसके बाद दोपहर- 2 बजे समापन- विशाल सत्ता एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर्व |

डोमन गुरु बाबा मंदिर में मनाई जाएगी गुरुपूर्णिमा चौरसिया समाज द्वारा हवन पूजन कर किया जाएगा विविध कार्यक्रम
छिंदवाड़ा :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौरसिया समाज छिंदवाड़ा के द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व पर डोमन गुरु बाबा मंदिर षष्ठी माता मंदिर प्रांगण में समस्त स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में हवन पूजन और महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। चौरसिया समाज छिंदवाड़ा अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया कि महिला चौरसिया समिति सहित नगर चौरसिया समाज छिंदवाड़ा के द्वारा लगातार कई वर्षो से चौरसिया समाज द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिसमें रामायण पाठ चालीसा पाठ के साथ हवन पूजन और भजन कार्यक्रम किया जाएगा।जो परासिया रोड डोमन गुरू बाबा मंदिर षष्टी माता मंदिर में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रातः 10.30 बजे सुबह हवन पूजन एवं दोपहर12.30 से विशाल भंडारे का आयोजन समाज द्वारा किया गया है। श्री धर्मेंद्र ने समस्त चौरसिया समाज के सामाजिक बन्धु एबम श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस पावन पुनीत कार्य मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।
गुरु पूर्णिमा पर श्री शिर्डी सांई मंदिर में भव्य एवं दिव्य आयोजन सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कालोनी श्री शिर्डी सांई मंदिर द्वारा गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर विभिन्न अनुष्ठान एवं कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया है।सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि, 10 जुलाई दिन गुरुवार को शिर्डी सांई मंदिर विवेकानंद कालोनी में प्रातः 5.30 बजे काकड आरती, प्रातः 6.30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार से बाबा का अभिषेक प्रकाश सांइखेडकर एवं श्रुति सांइखेडकर के शुभहस्ते संपन्न होगा। दोपहर 12.00 बजे मध्यान्ह आरती के उपरांत गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर में संपूर्ण दिवस प्रसाद वितरण किया जायेगा। शाम 7.00 बजे धूप आरती तथा नाम स्मरण एवं विविध आयोजन संपन्न होंगे। रात्रि 10.00 बजे शेज आरती के साथ गुरुपूर्णिमा का पर्व पूर्णतः को प्राप्त होगा ।सच्चिदानंद सेवा समिति के एस.वी. पुराणिक, जयन्त बक्षी, अवधूत मोहगावकर , देवराव उपासे ,वीरेन्द्र तिवारी, नौखेलाल चौरासिया, मनोज वाघमारे, नीरज डोले, शिव माटे , धर्मेन्द्र भार्गव, वीरेन्द्र अलदक ,व्ही एस. राजपूत,बी. आर.झरबड़े ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।