Home MORE हनुमान मंदिर जामसांवली में बनेगा हनुमानलोक

हनुमान मंदिर जामसांवली में बनेगा हनुमानलोक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : सौंसर स्थित जाम सावली मंदिर में हनुमान लोक बनाने की घोषणा भोपाल में विधानसभा के सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है । उन्होंने कहा है कि उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर इस स्थान पर भी हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा । इस घोषणा के बाद अब मंदिर के श्रद्धालुओं में इस क्षेत्र के विकसित होने की एक नई उम्मीद जागी है ।

जाम सावली का यह चमत्कारी हनुमान मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखता है एवं यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु भी आते हैं । यहां पर हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई अवस्था में है जिसकी नाभि से हमेशा जल बहता रहता है यहां पर साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है । पूजा पाठ के अलावा प्रेत बाधा से मुक्ति पाने की आस लिए यहां साल भर दूर-दूर से भक्त आते रहते हैं । मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब मंदिर समिति के सदस्य इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भव्य निर्माण को लेकर आशान्वित हैं ।
8 वर्ष पूर्व की थी 20 करोड़ देने की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए करीब 8 साल पहले 2015 में 20 करोड़ देने की घोषणा कर चुके हैं । मंदिर समिति ने इस राशि के मिलने की उम्मीद में यहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था लेकिन अभी तक राशि प्राप्त ना होने के कारण पूरा निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है । लेकिन अब मंदिर समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु यह उम्मीद कर रहे हैं की कोरीडोर के साथ-साथ पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी सरकार से राशि प्राप्त हो जाएगी ।