Home DHARMA मां कर्मा जयंती पर होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम 17 को विशाल वाहन...

मां कर्मा जयंती पर होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम 17 को विशाल वाहन रैली

विशाल सामूहिक विवाह , अतिथि – प्रतिभा सम्मान आदि के कार्यक्रम 18 मार्च को

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : तैलिक वंश कुलमणि आराध्य देवी संत शिरोमणी मां कर्मा जी के जन्मोंत्सव के महापर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला साहू समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अमूल्य समाजिक सहयोग से निरंतर 48 वर्षो किया जा रहा है इस भव्य पुनीत कार्यक्रम में जिले से ही नही अपितु सम्पूर्ण राज्य व अन्य प्रदेश से भी सामाजिक बंधु इस महाकुंभ में भारी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सामाजिक एकता का सूत्रपात्र करते आ रहे है इसी तारतम्य में*विशाल वाहन रेली का आयोजन आज* स्थान पूजा लाज से आज प्रातः 10 बजे मां कर्मा व सामाजिक एकता के जयघोष के साथ ,मां कर्मा की सुंदर झांकी समाजिक गणमान्य मातृशक्ति युवा साथियों की बड़ी संख्या में दो पहिया चोपहिया वाहन की विशाल रैली बैंड बाजे डीजे के साथ श्रीगणेश किया जावेगा ,रैली शहर के मुख्य मार्ग सत्कार तिराहा , बस स्टेंड इंद्रा चौंक , फब्बारा , इतवारी बाजार , गोल गंज , बड़ी माता मंदिर, छोटा तालाब , ओवर ब्रिज केसरी नंदन मंदिर , चार फाटक , श्याम टाकीज , शनिचरा बाजार , गांधी गंज होते हुए रेलवे स्टेशन कात्यानी माता मंदिर से कार्यक्रम स्थल साहू समाज धर्मशाला भवन सिवनी रोड में रैली का आभार के साथ विश्राम किया जावेगा।

होंगे विभिन्न कार्यक्रम प्रतियोगिताय ,रैली पश्चात मां कर्मा की आरती पूजन पश्चात महिला संगठन द्वारा रंगोली , मेंहदी , थाल सजावट , निबंध , केश /नेल्स कला विवीध प्रतियोगिताएं आदि के कार्यक्रम दोपहर 4 बजे तक आयोजित होंगे , संध्या कालीन 6 बजे से आराध्य देवी की महाआरती पश्चात छप्पन भोग का आयोजन होगा साथ ही रंगारंग ,सांस्कृतिक , नृत्य , गायन आदि के कार्यकर्म आयोजित होंगे पारितोषिक वितरण कार्य सामूहिक विवाह सम्मेलन से किए जावेगे | कार्यक्रम को सफल बनाने साहू समाज सेवा ट्रस्ट व जिला साहू समाज के सभी संगठन इकाई पदाधिकारियों ने समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्म को सफल बनाने की अपील की।