Home DHARMA छिंदवाड़ा में श्री राम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन …

छिंदवाड़ा में श्री राम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।– हिन्दुउत्सव समिति छिंदवाडा द्वारा श्री राम जन्मोत्सव – 6 अप्रैल दिन रविवार 2025 को भव्य रूप से मनाने का निर्णय किया है हिन्दू उत्सव समिती व्दारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा (पद् यात्रा) का आयोजन किया गया है। इस शोभायात्रा का नेतृत्व हजारो कि संख्या में मातृशक्ति द्वारा किया जायेगा।शोभायात्रा का स्वरूप निम्नानुसार रहेगाः-

1. सबसे प्रथम पंक्ती में शोभायात्रा पथदर्शक डी० जे० रहेगा।

2. चांदामेटा कि टोली- पथक, ढोल गर्जना के साथ अग्रेसर रहेगी।

3. संत-महात्मा, पुजारी – पथ प्रदर्शन करेंगे।

4. श्री हनुमान जी – अंगद सुग्रीव वानर सेना (125) के साथ रहेगे।

5. श्री राम दरबार कि जीवंत झांकी रथ पर सवार रहेगी।

6. माँ काली, माँ दुर्गा जी की झांकी रथ पर सवार रहेगी।

7. कन्याओं की टोली राम धुन के साथ चलेगी।

8. शंकर-पार्वती जी कि झांकी रथ पर रहेगी।

9. मातृशक्ति – एक ड्रेस कोड के साथ हजारो कि संख्या में रामधुन-जागरण करते चलेगी।

10. महाकाल कि झांकी रथ पर सवार रहेगी।

11. युवाशक्ती जय श्रीराम का घोष करते हुए चलेगी।

12. भारत माता कि झांकी।यह शोभायात्रा श्री दादाजी धुनीवाले मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से दशहरा मैदान पहुंचेगी।

अनगढ हनुमान मंदिर में सामुहिक, हनुमान चालीसा का पाठ होगा। दशहरा मैदान में सुंदरकांड पाठ – प्रभु श्रीरामचंन्द्र जी का पूजन-अर्चन -आरती होगी। प्रसाद वितरण के पश्चात शोभायात्रा का समापन होगा।*

हिन्दू उत्सव समिती व्दारा शहर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है।

* शहर में दस स्थानो पर बडे स्वागत व्दार एवं 15 स्थानो पर एकल स्वागत द्वार बनाये गये है।

* शहर के मुख्य मार्गो पर 500 किलो भगवातोरण पताका लगाकर सजाया गया है।

* शहर के होल्डींग पर रामायण काल के प्रसँगो की उल्लेखित होल्डींग लगाये गये है।

* शहर के मार्गो पर भगवा ध्वज लगाये गये है।

* शहर में घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र देकर परिवार के साथ श्रीराम जन्मोत्सव के शोभा यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया है।* हर घर पर भगवान श्री राम जी के स्टीकर लगाये जा रहे है। भगवा ध्वज लगाए जा रहे है।

* शहर मुख्य मठ मंदिरों में श्री राम जी के जन्मोत्सव पर प्रसाद एवं अतिशबाजी वितरित की जायेगी।

* दशहरा मैदान में शोभायात्रा के समापन पर आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी।

हिन्दु उत्सव समिति छिंदवाड़ा शोभायात्रा- पदयात्रा दिनांक 06 अप्रैल 2025दिन रविवार शाम 4.00 बजे

शोभायात्रा मार्ग:-श्री दादाजी धुनीवाले मंदिर से प्रारंभ होकर माता मंदिर – गुरुद्वारा के बाजू से पवन च चारफाटक संतोषी चाटी पान की दुकान के चार खम्बा सामने से शनिचरा बाजार, मनमंदिर, श्याम टॉकिज, चारफाटक, तिलक मार्केट, शास्त्री प्रतीमा यातायात थाना, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, जेल तिराहा, फव्वारा चौक अंनगढ़ हनुमान मंदिर (हनुमान चालीसा पाठ) कोतवाली थाना, दशहरा मैदान मे समापन होगा।

श्री रामनवमी पर सांई मंदिर में आयोजन एवं विशाल भंडारा

सच्चिदानंद सेवा समिति द्वारा श्री शिर्डी सांई मंदिर विवेकानंद कालोनी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्रजी का जन्मोत्सव दिव्य रूप में मनाया जायेगा ।

सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि, श्री शिर्डी सांई बाबा रजत महोत्सव समारोह के अंतर्गत दिनाँक 30 मार्च गुडी पाडवा से दिनाँक 9 अप्रैल तक रामजन्मोत्सव संपन्न होगा । श्री रामनवमी के पावन पर्व पर दिनाँक 6 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 5.30 बजे काकड आरती, 6.00 बजे विशेष अभिषेक पूजा, प्रातः 9.30 बजे श्री सांईनाथ जप सुधाकर पुराणिक द्वारा, प्रातः 10.30 बजे श्रीराम जन्म अध्याय वाचन पं. श्री केशव पांडे द्वारा, दोप. 12.00 बजे श्री राम जन्म तथा मध्यान्ह आरती, दो. 12.30 बजे से 3.30 बजे तक महाप्रसाद भंडारा, शाम 7.00 बजे धूप आरती, शाम 7.30 बजे बाबा की पालकी श्री सांई मंदिर से श्री गजानन मंदिर तक, रात्रि 10.00 बजे शेज आरती के साथ श्री रामनवमी पर्व पूर्णता को प्राप्त होगा ।

सच्चिदानंद सेवा समिति ने श्री सांई मंदिर में विशेष साज सज्जा एवं भक्तगणों हेतु विशेष व्यवस्थाएँ की है ।इस दिव्य श्री रामनवमी पर्व के अवसर पर सु.वि.पुराणिक, जयंत बक्षी, अवधूत मोहगांवकर, देवराव उपासे, वीरेन्द्र तिवारी, नोखेलाल चौरसिया, शिव माटे, धर्मेन्द्र भार्गव, नीरज डोले, मनोज वाघमारे, राजा अल्डक तथा सभी पदाधिकारियों ने सभी सांईभक्तों से श्रीरामनवमी पर्व पर उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया है ।

*भक्तों की आस्था का केंद्र बिन्दु : स्वयंभू श्री बड़ी माता विशेष श्रृंगार पूजन पाठ से सुशोभित हुआ।

छिंदवाड़ा नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व में 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक किए जा रहे हैं। अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया इस वर्ष चैत्र नवरात्र में दिव्य 201 ज्योति कलश प्रज्वलित हो रहे हैं। जिसमें भक्ति भाव के साथ प्रतिदिन प्रातः संध्या पूजन पाठ नियमित रूप से किए जा रहे है। इसी तारतम्य में पंचमी विशेष महाआरती का आयोजन बुधवार की रात्रि में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शन , पूजन हेतु भक्तगण सम्मिलित हुए। इसी क्रम में छठमी की विशेष तिथि में मातारानी के स्वयंभू प्रकट स्वरूप गर्भगृह में विशेष श्रृंगार सेवकों के द्वारा

🍍अनासम अन्नास श्रृंगार🍍से बड़ी माई के स्वयंभू दरबार को सुशोभित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या भक्तगण पूजन दर्शन किया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज ने बताया जैसा कि आप सभी को विदित हैं। करोड़ों के मंदिर नवनिर्माण जनसहयोग के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में टोलियों के माध्यम से प्रतिदिन सहयोग लेने हेतु मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी सहयोग लेने हेतु घर घर जा रहे है। आप समस्त नगर वासी से विनम्र निवेदन हैं। हमारे जनसहयोग में अधिक से अधिक अपनी भावनाओं क्षमता के अनुसार मंदिर नवनिर्माण में अवश्य सहयोग करें ।आगामी तिथियों के मुख्य कार्यक्रम जिसमें अष्टमी का हवन पूजन कार्यक्रम 5 अप्रैल प्रातः 10 बजे आरंभ किया जाएगा। नवमी कन्या पूजन 6 तारीख को प्रातः 10 बजे से साथ ही हलवा पुड़ी महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही संध्या 3 बजे से ज्वारे कलश विसर्जन का कार्यक्रम भी रखा गया है। आप मंदिर ट्रस्ट के समस्त कार्यक्रम के सादर आमंत्रित रहेंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें