Home CITY NEWS chhindwara नगर निगम ने बढ़ाया टैक्स,विरोध में कांग्रेस का महा हस्ताक्षर अभियान..

chhindwara नगर निगम ने बढ़ाया टैक्स,विरोध में कांग्रेस का महा हस्ताक्षर अभियान..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कल कांग्रेस करेगी महा हस्ताक्षर अभियान का शंखनाद

-गांधी चौक (फव्वारा चौक) से होगी शुरुआत

-भाजपा सरकार के द्वारा जनता पर थोपे गए कर के खिलाफ समर्थन जुटाएगी कांग्रेस

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भाजपाई नगर पालिक निगम परिषद के द्वारा जनता पर डाले गए कर के बोझ को तत्काल वापिस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस का महा हस्ताक्षर अभियान कल प्रारंभ होगा। स्थानीय गांधी चौक (फव्वारा चौक) से जनहित में इस अभियान का शंखनाद किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण के अलावा नगर के नागरिकगण भी उपस्थित रहेंगे।

सर्वविदित है कि गत दिवस नगर पालिक निगम की परिषद में भाजपा पार्षदों ने अपनी हठधर्मिता का खुला परिचय देते हुए बिना पढ़े व सहमति लिए ही जल कर, सम्पत्तिकर व उपभोक्ता कर में भारी बढ़ोतरी करने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया गया, जबकि कांग्रेस के उपस्थित पार्षदगण सहित निगम अध्यक्ष बढ़ाए जाने वाले कर का विरोध करते हुए वहां उपस्थित रहे, जबकि भाजपाई पार्षदों ने परिसद से वॉकआउट कर दिया जो कि पूर्णत: नियमों के विरुद्ध है।

कांग्रेस के समस्त पार्षदगण व कांग्रेस संगठन के द्वारा लगातार बढ़े हुए कर का विरोध किया जा रहा है इसके बाद भी भाजपाई नगर पालिक निगम परिषद के द्वारा बहुमत से प्रस्ताव को पारित करने का दावा कर इसे निरस्त नहीं किया गया। भाजपा सरकार की हठधर्मिता व जनता डाले गए कर के अतिरिक्त बोझ को कम करने कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनसमर्थन जुटाएगी। नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनू मागो द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को अपराहृंत 04 बजे गांधी चौक से महा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जनहित में किया जाएगा।

नगर पालिक निगम की भाजपा सरकार के द्वारा जनता पर कर का बोझ डाला जा रहा है जो कि पूर्णत: अनुचित है जिसकी कांग्रेस लगातार खिलाफत कर रही है। उन्होंने महा हस्ताक्षर अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नगर के सम्पूर्ण 48 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा। जनता से हस्ताक्षर लिए जाएंगे। शुरुआत के उपरांत त्योहार के पश्चात महा हस्ताक्षर अभियान को पूरी गति दी जाएगी। श्री मागो ने इस हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ में कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन को आमंत्रित किया है साथ ही जनहित में प्रारंभ किए जा रहे इस अभियान का हिस्सा बनने की सभी से विनम्र अपील भी की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें