Home DHARMA आंचलकुंड में संपन्न हुआ- विराट 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ

आंचलकुंड में संपन्न हुआ- विराट 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

** हजारों ग्रामीण जनों ने सर्व कल्याण हेतु आहुतियां छोड़ी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिनांक 19 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक विकासखंड हर्रई के ग्राम आंचलकुंड धूनी वाले दादा दरबार में विराट 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।पांच दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिन 19 फरवरी को विशाल जल कलश शोभा यात्रा संपन्न हुई जिसमें हजारों माताओं-बहनों ने कलश धारण करके समस्त क्षेत्र वासियों को इस यज्ञ का आमंत्रण दिया।

इस कलश शोभायात्रा में छिंदवाड़ा जिले के लगभग सभी तहसीलों से पधारे हुए परिजनों ने भागीदारी की।द्वितीय दिवस 20 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से देव आवाहन एवं देव शक्तियों का पूजन विशेष वैदिक कर्मकाण्ड के माध्यम से संपन्न हुआ एवं विराट 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें हजारों क्षेत्र वासियों ने भागीदारी कर आहुतियां प्रदान की।तीसरे एवं चौथे दिन प्रातः 8:00 बजे से 12:00 तक देव पूजन के साथ 51 कुंडीय यज्ञ संपन्न हुआ एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक गीत संगीत के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए आचार्य गणों द्वारा युग संदेश सुनाया गया तथा जीवन जीने की कला जैसे विषयों पर प्रवचन हुए।

पांचों दिवस आंचल कुंड वाले दादाजी की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुए।अंतिम दिवस 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 8.00 बजे से यज्ञ एवं पूर्णाहुति के पूर्व विभिन्न संस्कार संपन्न हुए जिसमें 400 भाई बहनों ने दीक्षा संस्कार ग्रहण कर यज्ञोपवीत (जनेऊ)धारण किया ।

साथ ही विभिन्न संस्कार जैसे विद्यारंभ संस्कार पुंसवन संस्कार ,मुंडन संस्कार भी कराये गये। तत्पश्चात पूर्णाहुति,देव शक्तियों का विसर्जन एवं टोली विदाई का क्रम संपन्न हुआ।इस आयोजन के दौरान पांचों दिन दादाजी की तपस्थली क्षेत्र में विशाल माता भगवती देवी भोजनालय चलाया गया जिसके माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन प्रसाद समिति द्वारा कराया गया।इस आयोजन में छिंदवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ एवं जिले के सभी गायत्री शक्तिपीठ एवं प्रज्ञा संस्थानों से सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही अमरवाड़ा, हर्रई , बटकाखापा एवं धनोरा क्षेत्र से विशेष सहयोग आयोजन हेतु प्राप्त हुआ।

अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। इस आयोजन में शांतिकुंज हरिद्वार से आचार्य गानों की टोली पधारी हुई जिसमें टोली नायक प्रभाकांत तिवारी ,सहयोगी अरुण पराड़कर , रुद्रगिरी जी गोस्वामी संगीत विभाग शांतिकुंज एवं संगीत की टोली विशेष उपस्थिति रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें