*सांस्कृतिक कार्यक्रमॊं के साथ हॊगा वरिष्टों और प्रतिभाओं का भी सम्मान*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला कलचुरी कलार समाज का नववर्ष मिलन और सांसद विवेक बंटी साहू के सम्मान समारोह के साथ वरिष्टों के सम्मान एवं समाज की प्रतिभाओं के सम्मान व समाज के नगर निगम के पार्षदॊं के सम्मान का समारॊह 5 जनवरी कॊ आयॊजित किया गया है। समारॊह मे सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा जिले भर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियॊं का सम्मान किया जायेगा।

समाज के मीडिया प्रभारी आशीष कटकवार ने बताया कि समारॊह का आयॊजन कलचुरी कलार समाज के खजरी रॊड स्थित भवन में किया जाएंगा।जिला कलचुरी महिला मंडल की वरिष्ठ मात्र शक्तियों के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।कार्यक्रम कॊ सफल बनाने के सभी वरिष्टों और युवाओं कॊ अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई है। जिसके तहत मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था,पंडाल एवं बैठक व्यवख्या,सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी,वरिष्टों एवं समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए व्यवस्था बनाने हेतू समितियां बना दी गई है।
समारॊह के लिए संरक्षक के तौर पर अरविंद राय (संयोजक), नंदकिशोर सूर्यवंशी,हेंमत राय,सी.बी. सूर्यवंशी,उमाशंकर राय एवं एस.पी.माहोरे कॊ नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम हेतु कौषाध्यक्ष पंकज बॊरले कॊ बनाया गया है। सभी कार्यक्रमॊं में सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित है।