Home SPORTS राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने लहराया परचम

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने लहराया परचम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –:बनारस में दिनांक 20 से 22 दिसंबर तक कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से अधिकृत आल इंडिया वूमेन कराते चैंपियनशिप भारत ट्रॉफी -2 में मध्य प्रदेश टीम में शामिल सिहान राजेंद्र सिंह तोमर द्वारा पूर्णतः प्रशिक्षित 10 सदस्यीय ब्लैक बेल्ट महिला टीम ने सीनियर कैटेगरी में 5 गोल्ड , 4 सिल्वर , 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विनर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं U.P. Police द्वितीय स्थान एवं उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रही।

जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के सचिव ओमकार मोहबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित मेजबान उत्तर प्रदेश, दिल्ली , बिहार , छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड , झारखंड ,आंध्र प्रदेश, गुजरात एवं उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के लगभग 500 प्रतिभागियों ने अपनी खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं: – काता गोल्ड मेडल – रजनी नवरेती, पूजा पवार कुमिते गोल्ड मेडल रोशनी परतेती, आरती उईके, पूजा पवार सिल्वर मेडल ( कुमिते) रजनी नवरेती, पायल सलाम, संगम उईके । ब्रॉन्ज मेडल काता/ कुमिते में धनश्री परते ती, शिवानी डोले ,कृतिका सरेआम, रोशनी परते ती ।स्पर्धा का उद्घाटन कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट हांशी भारत शर्मा एवं संत अतुलानंद स्कूल के ऑनर राहुल सिंह एवं सचिन मिश्रा द्वारा किया गया। सिवनी से गीतेश प्रजापति ने कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सब जूनियर वर्ग में सिवनी की अनुश्री सलाम ने कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल जीता। खिलाड़ियों की सफलता पर प्रदेश सचिव महेश कुशवाहा , जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले, जिला खेल महासंघ के इंद्रजीत सिंह बेस सहित जिला संघ के हनुमान तिवारी , रविन्द्र जैसवाल, श्याम दुपारे, राजेंद्र तारण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें