Home CITY NEWS Chhindwara :शिक्षा के मंदिर में छात्रा से अभद्र व्यवहार….

Chhindwara :शिक्षा के मंदिर में छात्रा से अभद्र व्यवहार….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा स्थित स्कूल में एक माध्यमिक शिक्षक द्वारा नाबालिक छात्रा से अभद्र व्यवहार करने की घटना प्रकाश में आई है मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा हंगामा करने पर छात्रा सुरक्षित बच पाई घटना के संबंध में विभाग द्वारा जांच करवाई जा रही है शीघ्र ही दोषी शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की जावेगी बहरहाल स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओ के परिजनों की बैठक आज बुलाई गई है घटना दो दिन पहले की है दोषी शिक्षक पर परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने की तैयारी चल रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें