Home DHARMA श्री राम मंदिर में प्रतिदिन हो रहा रूद्राभिषेक,गैलेक्सी रेसिडेंसी में हुआ संगीतमय...

श्री राम मंदिर में प्रतिदिन हो रहा रूद्राभिषेक,गैलेक्सी रेसिडेंसी में हुआ संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ ,श्री शिव महापुराण की अमृतमय कथा 11 अगस्त से

दूसरे सोमवार होगा बाबा महाकाल का अभिषेक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण माह में प्रतिदिन रूद्राभिषेक कराया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभिषेक के लिए पहुंच रहे है। सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर समिति द्वारा उज्जैन ज्योर्तिलिंग बाबा महाकाल की प्रतिकृति शिवलिंग बनाई जाएगी। यह शिंवलिंग पूरे माह भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर में विराजित होंगे। इसके साथ ही मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन दिन यजमानों से अभिषेक कराया जाता है, जिसके लिए मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री से संपर्क करके निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है ।

सावन महा के पावन पर्व पर श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा गैलेक्सी रेसिडेंसी में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया

छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है और ग्रुप द्वारा सुंदरकांड के साथ साथ राम नाप जाप धुन प्रभात फेरी द्वारा भी लोगो को धर्म से जोडा जाता है साथ ही ग्रुप ने रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा सावन महा के पावन पर्व पर श्री देवेश सक्सेना जी के निजनिवास गैलेक्सी रेसिडेंसी, सुभाष कॉलोनी छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। साथ ही ग्रुप द्वारा इसी तरह कई वर्षों से निरंतर ग्रुप के माध्यम से धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,पलक उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,यूराज पाटकर(पटवा),रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार,एवं समस्त सक्सेना परिवार सहित सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।

श्रावण के पावन महीने में संगीतमय श्री शिव महापुराण की अमृतमय कथा का भव्य आयोजन🚩
श्री पँचमुखी हनुमान जी महाराज के संरक्षण में मीडिया प्रभारी मुकुल रिन्दे ने बताया प्रतिवर्ष आयोजित होने बाला श्रावण का मेला हरिहर मिलन के आयोजन में इस वर्ष भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण की सप्त दिवसीय कथा का वाचन किया जाएगा।
आयोजन आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक दशहरा मैदान पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा (मप्र) में आयोजित होगा।
11 अगस्त को भव्य जल कलश शोभायात्रा श्री पँचमुखी हनुमान मंदिर शनि मंदिर से ठीक सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान के लिए प्रस्थान करेगी
सप्त दिवस नित्य प्रातः सुवह 8 बजे से 12 बजे तक पूजन पाठ महारुद्राभिषेक ओर पुराण-परायण होगा ।
नित्य दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 तक श्री शिवपुराण कथा प्रवचन होगा।
17 अगस्त को कार्यक्रम स्थल से स्थानीय छोटा तलाव तक विसर्जन यात्रा सम्पन्न होगी
17 अगस्त को विशाल भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन होगा
अतएव उपरोक्त आयोजन में आप अपना अमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करे तन मन धन से मुक्त हाथों से सहयोग कर आयोजन को सफल करे
इस पावन आयोजन में सप्त दिवसीय अथवा समय अभाव में एक दिवसीय यजमान बनकर भी आप पुण्य लाभ अर्जित करे।
ऐसा अवसर वार वार नही आता इसलिए यजमान बनने अथवा सहयोग प्रदान करे हेतु सम्पर्क पं.श्रवण शर्मा कर सकते है