सांसद ने अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिये, डेम से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सांसद बंटी विवेक साहू अचानक माचागोरा डेम का निरीक्षण करने पहुंचे, तीन दिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण माचागोरा डेम के 6 गेट खोलने पड़े थे अधिकारियों ने मौके पर चर्चा में बताया कि तीन वर्ष पूर्व गेट खोलने से आगे के 12 गांव पूर्णता डूब गए थे। सांसद श्री साहू ने भविष्य में ऐसी परिस्थिति ना निर्मित हो अधिकारियों से बात कर दिशा निर्देश दिए साथ ही साथ माचागोरा डेम से जुड़ी कई बड़ी परियोजना माइक्रो इरीगेशन वन, माइक्रो इरीगेशन 2, पेंच माइक्रो परियोजना, नहरो का निर्माण एवं सड़को का निर्माण पर प्रगति की चर्चा की। साथ ही सांसद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये की उसकी पूरी जानकारी लेकर जल्द से जल्द अवगत कराए। माचागोरा डेम को पर्यटन की दृष्टि से किस तरीके से विकसित किया जा सकता है उस पर भी अधिकारीयो से चर्चा की। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने बताया कि माचागोरा डेम के आसपास पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आ सकते हैं अब इसमें से पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा उसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी ने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान से सभी से जुड़ने की अपील की
छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 112 वां एपिसोड प्रसारित हुआ जिसका लाईव प्रसारण रविवार को सासंद बंटी विवेक साहू ने सौंसर विधानसभा के मोहखेड़ मण्डल के लिंगा में बूथ नम्बर 14 में बूथ अध्यक्ष विपिन कराडे के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड विजेताओं से बात की, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर बात की प्रधानमंत्री जी ने असम मोइदम का जिक्र किया यह यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट में शमिल हैं। प्रधानमंत्री जी ने टाइगर डे पर बात की। प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान से सभी से जुड़ने की अपील की।
- सांसद ने 12 लाख रू की सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया
छिंदवाड़ा। पूरे देश में छिंदवाड़ा ऐसा जिला था जहां की जनता को अपने सांसद से मिलने के लिए महिनो इंतजार करना पड़ता था, लंबी लाइन लगाना पड़ता था, धक्के खाना पड़ता था, लेकिन आपका बेटा, आपका भाई सांसद बना है कभी भी आप मिल सकते है।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने लिंगा में आयोजित सड़क निर्माण के भूमिपूजन, वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। सांसद ने 11 लाख 57 हजार की सड़कों का भूमिपूजन किया। सांसद साहू ने लोकसभा में मिली जीत पर जनता का आभार भी व्यक्त किया।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है मोदी जी कहते हैं कि मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि आपका प्रधान सेवक हूं। मैं भी छिंदवाड़ा में प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा करूंगा।
सांसद श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा को नाथ परिवार ने 45 वर्षों से छला हैं, जिले के विकास के लिए एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है, इसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है, साथ की आवश्यकता है, विश्वास की आवश्यकता है, जहां भी लगता है कि आपके सुझाव से जनता का भला होगा वह मुझे कभी भी दे सकते हैं।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा की दिल्ली हो या भोपाल की योजना उसे लाने की जिम्मेदारी मेरी है लेकिन जिले के विकास के लिए सभी के सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी ।
सांसद श्री साहू ने कहा कि हमारे जिले में चुनौतियां है शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारने और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने भी सौसर क्षेत्र के बोरगांव में उद्योग लगाने 15 इकाइयों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया है। जिसमे 559 करोड़ का निवेश आएगा। इससे जिले में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के महामंत्री राहुल मोहोड़, चंद्र प्रभाकर रावत, लखन डोंगरे, मदन साहू, अशोक ठाकरे, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, अरविंद राजपूत, सरपंच रूपेश अशोक कराड़े, मदन डोंगरे, सुनील उइके, नितिन कराड़े, श्रीमती ललिता विलास घोंघे, पवन काले, संजीव ओक्टेे, अनिल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने नगर मंडल 2 में देखा मन की बात।
- बूथ क्रमांक 209 में आयोजित किया गया कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव रविवार को छिंदवाड़ा नगर मंडल -2 अंतर्गत बूथ क्रमांक – 209 मोक्षधाम मार्ग छिंदवाड़ा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम “मन की बात” को भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ देखा एवं सुना।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सभी वर्गों हौसला बढ़ाते हुए मार्गदर्शन करते है। प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी होता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं लोकतंत्र सेनानी दीनदयाल मोहने , नगर मंडल अध्यक्ष,अंकुर शुक्ला,नगर निगम सभापति ,अभिनय कुशवाह ,पूर्व पार्षद मनोज कुशवाहा ,रमेश यादव ,गोविन्द मालवी, रंजू अर्जुनवार, रानी सूर्यवंशी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।