लोक अदालत में हुआ 86 करोड़ 86 लाख से अधिक का राजस्व संग्रह
छिंदवाड़ा को 16 लाख 75 हजार का राजस्व संग्रह
सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया...
छिंदवाड़ा में एक ही कथा में, तीनों मौसम का आनंद मिला- पं. प्रदीप मिश्रा
पांच दिवसीय कथा का हुआ विराम, कमलनाथ ने आभार माना
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में श्री कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा...
जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ें भाजपा जनता को लालच देकर डरा धमका...
आम आदमी पार्टी प्रदेश सहप्रभारी व फिरोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रजनीश दहिया ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया
आम आदमी पार्टी...
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना" की स्वीकृति
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोईयों के मासिक मानदेय में दोगुनी वृद्धिबैकलॉग / कैरी फारवर्ड पदों की...
एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला भी एक मुखी होना चाहिये- पं. प्रदीप मिश्रा
छिन्दवाड़ा में खुशियां बरसाने-कमलनाथ ने माना आभार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आज का व्यक्ति भी सूरज मुखी के फूल की तरह हो गया है, सूरज मुखी की यह तासीर है कि वह चमक देखते हुये घूमता रहता है, व्यक्ति का इस तरह से रूख बदलना भी ईश्वर को पसंद नहीं है। भगवान को दिखावा पसंद नहीं है, इसीलिये जैसे हो वैसे ही रहो, सद्कर्म करो, कथा श्रवण करो और मैं हमेशा ही कहता हूं कि सारी समस्याओं का हल, एक लोटा जल।
उक्त उदगार आज श्री सोलह सोमवार शिव महापुराण व्रत कथा के चतुर्थ दिवस पर भागवत भूषण पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुख्य यजमान श्री हनुमान जी महाराज सिमरिया वाले और यजमान परिवार के श्री कमलनाथ व उनके सांसद पुत्र ने भोलेनाथ की अनुकम्पा से इस कथा आयोजन व कथा श्रवण का अवसर उपलब्ध कराया है श्री कमलनाथ ने पहले श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर बनवाया और अब यह कथा आयोजन सद्कर्मों का फल है और शिवपुराण कथा सुनने वालों का भाग्य भी प्रबल होता है चाहे वह एक दिन की भी कथा सुनें।
पंड़ित श्री मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में अपनी क्षमतानुसार जलाशय या कुंआ, देवालय या शिवालय और एक वृक्ष रोपित करना चाहिये, यदि वह कुंआ खुदवाता है तो जल पीने वाला, यदि वृक्ष लगाता है तो उसकी छांव लेने वाला और यदि देवालय बनवाया है तो भूमि पर भक्तों के पड़ने वाले चरण जो करोड़ो-करोड़ों दुआयें देते हैं वह ईश्वर का वरदान है। श्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में एक मुखी रूद्राक्ष और एक मुखी व्यक्ति का मिलना बहुत कठिन है। बहुत खोजने के बाद ही कही एक मुखी रूद्राक्ष और एक मुखी व्यक्ति मिलता है और शिवतत्व यही है कि एक मुखी रूद्राक्ष धारण करने वाला भी एक मुखी होना चाहिये।
भागवत भूषण श्री मिश्रा ने प्रतिदिन की तरह प्राप्त पत्रों को दिखाते हुये कहा कि कोई ये ना समझे कि मैं यजमान परिवार की प्रशंसा कर रहा हूं परन्तु मुझे यहां प्राप्त सैकड़ों पत्र ऐसे है जिनमें आमजन पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की उदारता और मानव सेवा का उल्लेख किया है कि वे किस तरह, रोगियों का उपचार, निर्धन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाकर चल रहे हैं। राजनीति से हटकर जनकल्याण के लिये श्री कमलनाथ द्वारा किये जा रहे इन कार्यों के लिये उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद।
पंड़ित श्री मिश्रा ने आगे कहा कि व्यक्ति का जीवन कर्म प्रधान होना चाहिये जो व्यक्ति अपने कर्म और कार्यों के प्रति जागरूक होते हैं ईश्वर भी उनका साथ देते हैं भक्ति और विश्वास की यह रस्सी हमें संस्कार रूपी चिकने कुएं में गिरने पर भी ऊपर खींच लेती है। श्री मिश्रा ने पुन: श्री कमलनाथ जी की प्रशंसा करते हुये कहा कि-मुझे कमलनाथ जी में जो सबसे अच्छी बात लगी वो है उनका समय के लिये पक्का होना यह बात सभी को सीखनी चाहिये। छिन्दवाड़ा की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि यहां की पहचान यहां की प्रकृति और हरियाली है हर किसी का मन यहां बसने को होता है।
अपनी संगीतमय कथा में श्री मिश्रा ने भजन “हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं यु दुनिया वाले जलते हैं और तेरे मंदिर में आना मेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है। भजनों का लाखों श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया और झूमझूम कर नाचे। गत दिवस तिरूमेकेश्वर और भगवान पिपलेश्वर की कथा के उपरांत उन्होंने आज शेष कथाओं का बखान किया। कल दिनांक 9 सितम्बर को कथा प्रा: 9 बजे प्रारंभ होगी जिसमें अन्य कथाओं के साथ सोलह सोमवार उद्यापन का पूजन विधान बताने के उपरांत इस पांच दिवसीय सोलह सोमवार श्री शिव महापुराण कथा का समापन होगा।
पूर्व सी.एम. कमलनाथ ने सम्पूर्ण प्रदेश की ओर से आभार माना:-
श्री सोलह सोमवार शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस पर कथा श्रवण हेतु उपस्थित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व यजमान श्री कमलनाथ ने समस्त छिन्दवाड़ा जिले वासियों सहित सम्पूर्ण प्रदेश की ओर से पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा का आभार माना। श्री नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा को उसकी खुशियां लौटाने के लिये महाराज जी का हृदय से आभार।
श्री कमलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा एक कृषि प्रधान जिला है और यहां के 70 प्रतिशत कृषि क्षेत्रों के लोगों से बाजारों में रौनक है यहां का व्यापार, व्यवसाय किसानों की आर्थिक दशा पर निर्भर करता है, 40 वर्ष पूर्व तक यहां के किसान गुजारे की खेती ही कर पाते थे परन्तु बाद में यहां कृषि क्षेत्र में क्रांति आई मैंने किसानों को सोयाबीन फसल के लिये प्रोत्साहित किया। सोयाबीन ने किसानों की तकदीर बदल दी और वर्तमान में हमारा छिन्दवाड़ा सबसे बड़ा मक्का उत्पादक जिला है निश्चित ही चार दिनों से जारी इस वर्षा से किसानों की मुस्कुराहट वापस लौटी है। अपने उदबोधन के अंत में श्री कमलनाथ ने भागवत भूषण पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा जी से विनम्र निवेदन किया कि आप सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के हित के लिये प्रार्थना कीजिये कि किसानों की सम्पन्नता के साथ हर घर की खुशियां लौटें।
केंद्र ने अनिवार्य हॉलमार्किंग के तीसरे चरण को 8 सितंबर, 2023 से अधिसूचित किया
छिंदवाड़ा जनपद में पंजीकृत ज्वेलर्स केन्द्रों की संख्या 191
अनिवार्य हॉलमार्किंग के अंतर्गत 55 अतिरिक्त जनपदों को शामिल करने के लिए तीसरा चरण शुरू...
विश्व बैंक द्वारा तैयार जी20 दस्तावेज़ में भारत की प्रगति की सराहना की गई
विश्व बैंक के दस्तावेज़ में कहा गया है कि भारत ने केवल 6 वर्षों में ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसे पूरा करने...
प.प्रदीप मिश्रा :कथा स्थल पर की गई भोजन प्रसादी भंडारा की उचित व्यवस्था
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सिमरिया धाम में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भोजन प्रसादी भंडारा की उचित व्यवस्था की गई है...
कलेक्टर श्री पुष्प और जनप्रतिनिधियों ने 4 विशेष प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर...
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 4 विशेष प्रचार रथों...
हम अपनी भक्ति के बल पर मुक्ति तक पहुंच सकते हैं- पं. प्रदीप मिश्रा
छिन्दवाड़ा में किये सद्कार्यों के लिये कमलनाथ को दिया साधुवाद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- श्री सोलह सोमवार शिवपुराण कथा के तीसरे दिन भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रस्तुत विविध कथाओं के माध्यम से सम्पूर्ण भक्त समाज को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी सिमरिया की मुख्य यजमानी और श्री नकुल-कमलनाथ के यजमान बनकर आयोजित इस पांच दिवसीय कथा श्रवण के लिये लाखों भक्त सिमरिया धाम पहुंचे और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पुराण अनुसार उल्लेखित प्रसंगों का वर्णन करते हुये पं. प्रदीप जी ने कहा कि शिव कथा भक्ति के साथ मुक्ति का एक साधन है और यह सब हमारे विश्वास पर संभव है। एक भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर विराजमान है तो एक भोला हमारे विश्वास पर विद्यमान है। हम विश्वास, भरोसा, दृढ़ता को अपने मन में धारण कर भक्ति के बल पर मुक्ति तक पहुंच सकते हैं।
कथा वाचन के मध्य में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने मनुष्य के इसी विश्वास को श्री कमलनाथ के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुये बताया कि उन्हें विश्वास था कि छिन्दवाड़ा की पावन धरा पर कथा के आयोजन से बारिश होगी और तीन दिनों की कथा में तीन दिनों से हो रही इस अमृत वर्षा ने सूखी फसलों को जीवनदान देकर किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। एक अन्य उदाहरण देते हुये पंड़ित जी ने कहा कि अपनी भूमि के लिये, अपनी कर्मभूमि के लिये कुछ अच्छा करने का प्रयास करना भी भक्ति का एक प्रकार है, उन्होंने कहा कि अपने जिले की भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिये श्री कमलनाथ ने जितने स्किल सेंटर बनवाये हैं उसके लिये मैं उन्हें साधुवाद देता हूं जहां से ट्रेनिंग कर युवा नौकरी भी प्राप्त कर रहे हैं अत: यह सत्य है कि जब तक विश्वास न हो हम परमात्मा तक नहीं पहुंच सकते।
भागवत भूषण श्री मिश्रा ने कहा कि हमें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देना आवश्यक है, पानी की कमी से फसलें बिगड़ जाती है और संस्कारों की कमी से नसलें बिगड़ जाती है। उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुये कहा कि लोग पूजा भक्ति के लियेभी कार्यक्रम बनाते हैं। युवा अवस्था में जाने अनजाने में किये गये पापों के लिये बुढ़ापे में प्रायश्चित करने की योजना बनाते हैं, जबकि ताजे घाव का उपचार तुरन्त होना चाहिये, जवानी के पापों को बुढ़ापे में धोने की सोचना कितना सही है। उन्होंने कहा कि संसार में एक व्यक्ति सदैव ऊंचा सोचता है और एक व्यक्ति नीचा सोचता है परन्तु यह भी सत्य है कि नीचा सोचने वाला नीचा ही हो जाता है। पंडित श्री मिश्रा ने आगे कहा कि शिव तत्व की प्राप्ति भगवत भजन से है आपके अच्छे समय में से जितना समय भगवान को देंगे भगवान भोले नाथ अपने संकट काल में आपको भी उतना ही समय देंगे। भगवान को आपके द्वारा चढ़ाये गये नारियल प्रसाद की आवश्यकता नहीं है आपके समय और समर्पण की आवश्यकता है और आवश्यकता पड़ने पर भगवान कभी भगवान बनकर नहीं आते हैं बल्कि वे आपके उस आपदा काल में आपके मित्र, परिचित या रिश्तेदार का रूप धारण कर आते हैं और सहारा बनते हैं।
पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने गत दिवस की तरह आज भी उन्हें प्रेषित किये गये पत्रों का उल्लेख करते हुये कहा कि श्री शिव की आराधना से आसाध्य रोगों का उपचार भी संभव है बस मन में ईश्वर के प्रति विश्वास होना चाहिये। छिन्दवाड़ा में आयोजित श्री शिवपुराण कथा के आयोजन पर उपस्थित भक्तजनों की भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि मुझे अनेकों लोगों ने बताया है कि छिन्दवाड़ा में आयोजित होने वाली विभिन्न धार्मिक कथाओं में यह सबसे बड़ी कथा है जहां असंख्य और अपार रूप में भक्तजन पधारे हैं, उन्होंने इस पुनीत आयोजन के लिये समस्त भक्तजनों से कहा कि आप पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और सांसद श्री नकुलनाथ इस आयोजन का आधार बिन्दु माने और इस धर्मकथा ज्ञान यज्ञ के लिये उन्हें साधुवाद दें।
------------------------------------
वार्डवासियों की मूलभूत समस्याओं का हुआ निराकरण
नकुलनाथ ने जताया जनता का आभार
छिन्दवाड़ा:- नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने हमें चुनकर सेवा का अवसर प्रदान किया है, इसीलिये आज हम जनता की सेवा कर पा रहे हैं। पिछली नगर पालिका व निगम की सरकारों ने वार्ड क्रमांक 41 की विभिन्न मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं किया। किन्तु निगम में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले वार्डवासियों की सुविधाओं में इजाफा किये जाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं, उक्त उदगार सांसद श्री नकुलनाथ ने वार्ड 41 में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में वर्षों से मीठे पानी की समस्या, झोपड़ पट्टी...






















