Home CITY NEWS भीषण गर्मी से पहले जल जीवन मिशन की खुली पोल 70% भुगतान...

भीषण गर्मी से पहले जल जीवन मिशन की खुली पोल 70% भुगतान के बाद भी शुद्ध पानी को तरस रहे ग्रामीण, अधूरे पड़े पाइपलाइन कार्य

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराने की योजना ज़मीनी स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है। भीषण गर्मी की आहट के बीच विभागीय लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी के चलते कई गांवों में आज भी ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं।जानकारी के अनुसार जिले भर में संचालित जल जीवन मिशन की अधिकांश परियोजनाओं में ठेकेदारों को 70 प्रतिशत तक भुगतान किया जा चुका है, इसके बावजूद पाइपलाइन विस्तार और जल आपूर्ति के कार्य अधूरे पड़े हैं। हालात यह हैं कि विभागीय रिकॉर्ड में कई गांवों में पानी सप्लाई चालू दर्शाई जा रही है, जबकि हकीकत में गांव के केवल एक-दो मोहल्लों तक ही पानी पहुंच पा रहा है।

🚱 गांवों में अधूरी पाइपलाइन, ज़मीन के ऊपर बिछे पाइप ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांवों में पूरे क्षेत्र में पाइपलाइन विस्तार हुआ ही नहीं कहीं पाइपलाइन निर्धारित गहराई से कम में डाली गई कई स्थानों पर पाइप जगह-जगह जमीन के ऊपर पड़े हुए हैं कई गांवों में पाइपों के बंडल पड़े हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं दिए गए इन खामियों के चलते पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और ग्रामीणों को मजबूरी में आंदोलन और धरना-प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है। कल ही जोगी मुआर के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। बोदलडाना में तो पूरे गांव में पाइप लाइन लगी नहीं है ग्राउंड में पाइप पड़े हुए हैं। जो लगी है वह भी चालू नहीं है।

⚠️ गर्मी में बढ़ेगा संकटगर्मी का मौसम नजदीक है और ऐसे में यदि समय रहते जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए, तो ग्रामीण इलाकों में भीषण जल संकट उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है किअधूरे कार्यों की जांच कराई जाएजिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई होजल्द से जल्द संपूर्ण गांव में नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएअब सवाल यह है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आखिर कब तक ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए तरसते रहेंगे?

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें