Home CITY NEWS राज्यपाल श्री पटेल ने जिले के जैविक और प्राकृतिक उत्पादों की सराहना...

राज्यपाल श्री पटेल ने जिले के जैविक और प्राकृतिक उत्पादों की सराहना की

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सिकलसेल और एनसीडी जांच स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर मरीजों से संवाद भी किया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने तामिया की ग्राम पंचायत भोड़ियापानी में आयुष और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजातीय समुदाय के लिए आयोजित सिकलसेल और एनसीडी स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया और इन बीमारियों के उपचार के लिए दी जा रही दवाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने शिविर में पहुंचे सिकलसेल मरीजों से संवाद भी किया और शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए दवाइयों का नियमित सेवन करने की समझाइश दी। इसके पूर्व उन्होंने शिविर स्थल पर ही कृषि, उद्यानिकी एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाए गई जिले के जैविक और प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से चर्चा की और ज़िले में किये जा रहे कार्यों को सराहा। उन्होंने विशेष रूप से प्राकृतिक खेती करने वाले जिले के किसान श्री पूरनलाल इनवाती द्वारा दो एकड़ केले की प्राकृतिक खेती से लगभग आठ लाख रुपए का लाभ प्राप्त करने पर सराहना की। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद आलू के उत्पादन, नवीन किस्मों बीज रहित नींबू, जैविक स्ट्राबेरी, ब्रोकली, जापानी सरसों आदि के उत्पादन के लिए और आजीविका मिशन के तहत समूहों के उद्पादों के विक्रय के लिए शुरू किए गए पातालकोट आजीविका उत्पाद नाम से शुरू किए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के नवाचार की भी सराहना की।

इस दौरान अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, श्री शेषराव यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसा परतेती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, एसपी श्री अजय पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उपसंचालक पशुपालन डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एम.एल. उइके, के.वी.के. देखाखारी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर.एल. राउत और जिला प्रबंधक राज्य आजीविका मिशन श्रीमती रेखा अहिरवार उपस्थित थी।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जनमन आवास योजना की हितग्राही के घर किया भोजन, चिमटीपुर में होम-स्टे का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल अपने छिंदवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत तामिया अंतर्गत ग्राम पंचायत भोड़ियापानी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की हितग्राही श्रीमती राजवती भारती पति श्री मोहन भारती के आवास पर परिवारजनों के साथ भोजन किया। भोजन के दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने पारंपरिक ग्रामीण व्यंजन सरसों का साग एवं मक्के की रोटी का स्वाद लिया। इस अवसर पर हितग्राही परिवार द्वारा बताया गया कि उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। परिवार को भारिया पोषण आहार अनुदान योजना, नल-जल योजना के अंतर्गत घर में पेयजल सुविधा तथा उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है, जिससे उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसके पश्चात राज्यपाल ग्राम चिमटीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हितग्राही श्री रूपलाल पन्द्राम द्वारा संचालित होम-स्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम-स्टे के संचालन के संबंध में जानकारी ली। हितग्राही द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह लगभग 15 से 20 पर्यटक यहां ठहरने आते हैं, जिससे उन्हें अच्छा लाभ हो रहा है।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भारिया जनजातीय समुदाय से किया आत्मीय संवादविभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भारिया हितग्राहियों को प्रदाय किएसबके सामूहिक प्रयासों से जनजातीय समुदाय का सर्वांगीण विकास – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज छिंदवाड़ा जिले की तामिया तहसील की ग्राम पंचायत भोड़ियापानी पहुंचे और वहां आयोजित संवाद कार्यक्रम में भारिया जनजातीय समुदाय के लोगों से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए संचालित पीएम जनमन अभियान, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आदि कर्मयोगी अभियान सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं अभियानों की जानकारी देते हुए जनजातीय समुदाय से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। साथ ही अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही जनजातीय समुदाय का संपूर्ण एवं सर्वांगीण उत्थान संभव है। इस दौरान उन्होंने भारिया हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। उन्होंने पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत पीएम आवासों के निर्माण में छिंदवाड़ा जिले के पूरे देश में सबसे अव्वल रहने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री जनमन अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य जनजातीय अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ समय पर और गुणवत्ता के साथ दिलाया जाए।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने सिकलसेल और क्षय रोग जैसी गंभीर बीमारी पर भी चर्चा की और इसके समय पर परीक्षण, उपचार एवं जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह अच्छी बात है कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में यहां जनजातीय समुदाय सिकलसेल से बहुत कम संख्या में प्रभावित पाए गए हैं। अब जागरूकता के माध्यम से जिले को सिकलसेल मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने आत्मीय संवाद करते हुए सिकलसेल और क्षय रोग के मरीजों को शासन द्वारा उपलब्ध दवाइयों का नियमित सेवन करने का संदेश दिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह ने क्षेत्र के जनजातीय समुदाय के बीच पुनः आगमन पर राज्यपाल श्री पटेल का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और आभार जताया। क्षेत्रवासियों एवं छात्र – छात्राओं द्वारा राज्यपाल श्री पटेल के आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत अभिनन्दन परम्परागत वेशभूषा में सैला और गैंडी लोकनृत्य के माध्यम से किया गया, जिसकी राज्यपाल श्री पटेल ने खुले दिल से सराहना की। संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत पारंपरिक मोर मुकुट पहनाकर किया गया। इस अवसर पर राज्य भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, श्री शेषराव यादव, राज्य भारिया प्राधिकरण की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भारती, जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसा परतेती, सरपंच श्री कुंवर लाल पचलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

भारिया हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण – राज्यपाल श्री पटेल द्वारा भारिया हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनों के तहत हितलाभ भी वितरित किए गए। उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 11 स्व सहायता समूहों को 47 लाख रूपये की राशि के चेक, मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के तहत भगवान बिरसमुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ बादला के हितग्राही श्री जितेंद्र कुमरे को 4 लाख 63 हजार रुपए की राशि व श्री चन्द्रदीप भारती को टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 80 हजार रुपए की राशि के चेक प्रदाय किए। इसी तरह पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत ग्राम छिंदी की श्रीमती सुंदरवती भारती, ग्राम लहगड़ुआ के श्री राजकुमार भारती और ग्राम छिंदी की श्रीमती मुन्नी बाई को 2.25 लाख रूपये और छिंदी के श्री इरफान बेग को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 9 लाख रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए। स्वास्थ्य विभाग के तहत सिकल सेल प्रभावित 4 मरीजों को डिजिटल प्रमाण पत्र, क्षय रोग के मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया। वन विभाग के तहत हिंसक वन जीवों से बचाव के लिए असाधारण साहसिक कार्य के लिए कुंवाखुट्टी की कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. कपूरी भारती को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया और उसके साहस की सराहना की। छात्रावासी छात्राओं से भी किया संवाद – भारिया जनजातीय समुदाय से संवाद कार्यक्रम के बाद राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आदिवासी नवीन कन्या आश्रम भोड़ियापानी का निरीक्षण किया और छात्रावासी छात्राओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उनके उज्जवलन भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल श्री पटेल ने किया स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स प्लस (WOW +) सेवा का शुभारंभ वॉश ऑन व्हील्स की सफलता के बाद सुजल ग्राम – स्वच्छ ग्राम की संकल्पना को मजबूती देने जिले का एक और नवाचार

ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित संरचनाओं के नियमित रख-रखाव को सुनिश्चित करने की दिशा में जिला पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा एक और अभिनव पहल की गई है। आज अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत भोड़ियापानी में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने “स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स प्लस सेवा (WOW+)” का विधिवत शुभारंभ किया। यह नवाचार ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए प्रारंभ किया गया है। वॉश ऑन व्हील्स प्लस (WOW+) सेवा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में स्थित व्यक्तिगत एवं संस्थागत शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित संरचनाओं जैसे ओवरहेड टैंक की सफाई, नल-टोटी फिटिंग, बॉल वाल्व रिपेयरिंग तथा अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे, जिससे “सुजल ग्राम – स्वच्छ ग्राम” की संकल्पना को मजबूती मिलेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें