छिन्दवाड़ा में किये सद्कार्यों के लिये कमलनाथ को दिया साधुवाद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- श्री सोलह सोमवार शिवपुराण कथा के तीसरे दिन भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रस्तुत विविध कथाओं के माध्यम से सम्पूर्ण भक्त समाज को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी सिमरिया की मुख्य यजमानी और श्री नकुल-कमलनाथ के यजमान बनकर आयोजित इस पांच दिवसीय कथा श्रवण के लिये लाखों भक्त सिमरिया धाम पहुंचे और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पुराण अनुसार उल्लेखित प्रसंगों का वर्णन करते हुये पं. प्रदीप जी ने कहा कि शिव कथा भक्ति के साथ मुक्ति का एक साधन है और यह सब हमारे विश्वास पर संभव है। एक भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर विराजमान है तो एक भोला हमारे विश्वास पर विद्यमान है। हम विश्वास, भरोसा, दृढ़ता को अपने मन में धारण कर भक्ति के बल पर मुक्ति तक पहुंच सकते हैं।
कथा वाचन के मध्य में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने मनुष्य के इसी विश्वास को श्री कमलनाथ के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुये बताया कि उन्हें विश्वास था कि छिन्दवाड़ा की पावन धरा पर कथा के आयोजन से बारिश होगी और तीन दिनों की कथा में तीन दिनों से हो रही इस अमृत वर्षा ने सूखी फसलों को जीवनदान देकर किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। एक अन्य उदाहरण देते हुये पंड़ित जी ने कहा कि अपनी भूमि के लिये, अपनी कर्मभूमि के लिये कुछ अच्छा करने का प्रयास करना भी भक्ति का एक प्रकार है, उन्होंने कहा कि अपने जिले की भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिये श्री कमलनाथ ने जितने स्किल सेंटर बनवाये हैं उसके लिये मैं उन्हें साधुवाद देता हूं जहां से ट्रेनिंग कर युवा नौकरी भी प्राप्त कर रहे हैं अत: यह सत्य है कि जब तक विश्वास न हो हम परमात्मा तक नहीं पहुंच सकते।
भागवत भूषण श्री मिश्रा ने कहा कि हमें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देना आवश्यक है, पानी की कमी से फसलें बिगड़ जाती है और संस्कारों की कमी से नसलें बिगड़ जाती है। उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुये कहा कि लोग पूजा भक्ति के लियेभी कार्यक्रम बनाते हैं। युवा अवस्था में जाने अनजाने में किये गये पापों के लिये बुढ़ापे में प्रायश्चित करने की योजना बनाते हैं, जबकि ताजे घाव का उपचार तुरन्त होना चाहिये, जवानी के पापों को बुढ़ापे में धोने की सोचना कितना सही है। उन्होंने कहा कि संसार में एक व्यक्ति सदैव ऊंचा सोचता है और एक व्यक्ति नीचा सोचता है परन्तु यह भी सत्य है कि नीचा सोचने वाला नीचा ही हो जाता है। पंडित श्री मिश्रा ने आगे कहा कि शिव तत्व की प्राप्ति भगवत भजन से है आपके अच्छे समय में से जितना समय भगवान को देंगे भगवान भोले नाथ अपने संकट काल में आपको भी उतना ही समय देंगे। भगवान को आपके द्वारा चढ़ाये गये नारियल प्रसाद की आवश्यकता नहीं है आपके समय और समर्पण की आवश्यकता है और आवश्यकता पड़ने पर भगवान कभी भगवान बनकर नहीं आते हैं बल्कि वे आपके उस आपदा काल में आपके मित्र, परिचित या रिश्तेदार का रूप धारण कर आते हैं और सहारा बनते हैं।
पंड़ित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने गत दिवस की तरह आज भी उन्हें प्रेषित किये गये पत्रों का उल्लेख करते हुये कहा कि श्री शिव की आराधना से आसाध्य रोगों का उपचार भी संभव है बस मन में ईश्वर के प्रति विश्वास होना चाहिये। छिन्दवाड़ा में आयोजित श्री शिवपुराण कथा के आयोजन पर उपस्थित भक्तजनों की भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि मुझे अनेकों लोगों ने बताया है कि छिन्दवाड़ा में आयोजित होने वाली विभिन्न धार्मिक कथाओं में यह सबसे बड़ी कथा है जहां असंख्य और अपार रूप में भक्तजन पधारे हैं, उन्होंने इस पुनीत आयोजन के लिये समस्त भक्तजनों से कहा कि आप पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और सांसद श्री नकुलनाथ इस आयोजन का आधार बिन्दु माने और इस धर्मकथा ज्ञान यज्ञ के लिये उन्हें साधुवाद दें।
————————————
वार्डवासियों की मूलभूत समस्याओं का हुआ निराकरण
नकुलनाथ ने जताया जनता का आभार
छिन्दवाड़ा:- नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने हमें चुनकर सेवा का अवसर प्रदान किया है, इसीलिये आज हम जनता की सेवा कर पा रहे हैं। पिछली नगर पालिका व निगम की सरकारों ने वार्ड क्रमांक 41 की विभिन्न मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं किया। किन्तु निगम में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले वार्डवासियों की सुविधाओं में इजाफा किये जाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं, उक्त उदगार सांसद श्री नकुलनाथ ने वार्ड 41 में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में वर्षों से मीठे पानी की समस्या, झोपड़ पट्टी क्षेत्र में बिजली की लाइन का स्थान बदलने, सीवरेज लाइन जुड़वाने, सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्य सहित जारी विकास कार्य के उपलक्ष्य में वार्ड की जनता द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में श्री नकुलनाथ ने वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया। उपस्थित वार्डवासियों को सम्बोधित करते हुये श्री नाथ ने कहा कि जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया और वर्षों से प्रतीक्षित आपकी समस्याओं का निराकरण कर पाए हैं। इसके लिए मैं जनता का आभारी हूँ। भविष्य में भी आपके सहयोग, प्यार और आशीर्वाद से प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी।
जलप्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा ने कहा की गीता नगर व शक्ति नगर क्षेत्र में निवासियों के घरों में बोर के पानी की वजह से अनेकों समस्याएं थीं। श्री कमलनाथ जी एवं श्री नकुलनाथ जी के दिशा निर्देशों पर रहवासियों की समस्या का त्वरित निराकरण होने से जनता में हर्ष व्यक्त है। वार्ड पार्षद चंद्रभान देवरे ने कहा की हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। जिससे जनता प्रसन्न है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री नकुलनाथ ने भगवान श्रीकृष्ण के छाचाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान वार्ड पार्षद चन्द्रभान देवरे व पप्पू यादव ने श्री नकुलनाथ को श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की। वार्डवासी अभय जैन, हरिभाऊ मोहितकर ने सांसद का आभार व्यक्त किया।
यह रहे उपस्थित:- आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, शहर अध्यक्ष नंदू सूर्यवंशी, सुनील राय, मिलिंद नवघरे, मनोज श्रीवास्तव, जय राय, पार्षदगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।