भाजपा कार्यालय में वीबी जी रामजी एक्ट के तहत सम्पन्न कार्यशाला
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर ।। गुरूवार को भाजपा कार्यालय में विकसित भारत गांरटी फोर रोजगार एण्ड आजीविका मिषन ग्रामीण एक्ट के तहत जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन छिंदवाडा-पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड, प्रदेष प्रवक्ता एड अजय धवले, जिला संयोयक कृष्णकांत ढोबले, उज्वल सिह चौहान, संदीप घाटोडे, जिला महामंत्री देवेन्द गायकवाड, सदन साहू, जनपद अध्यक्ष संजय भूते, रोहित पोफली, आनंद ठाकरे, पूर्व जिला महामंत्री राहुल मोहोड, रवि फरकाडे, विलास घोंगे आदि मंचासीन थे। अवसर श्री साहू ने कहा कि, विकसित भारत 2047 केवल एक सरकारी योजना नही, बल्कि आनेवाली पीढियांे के उज्वल भविष्य का रोडमैप है। केन्द्र सरकार की योजनायें अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक पहुच रही है। जिससे गांव, गरीब, किसान और श्रमिका सषक्त हो रहे है। इस अभियान को जन आंदोलन बनाते हुये घर-घर तक इसकी जानकारी पहुचायें। ताकि, हर नागरिक विकास की इस यात्रा में सहभागी बन सके। प्रत्येक कार्यकर्ता विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगना दे।
जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड ने कहा कि, विकसित भारत जनजागरण अभियान के माध्यम से संगठन की जिम्मेदारी और भी बढ जाती है। उन्होने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ता ही इस अभियान की सबसे मजबूत कडी है, जो योजनाओं को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहे है। उन्होने विष्वास जताया कि, जिले के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुचायें। कार्यषाला में अभियान को लेकर विस्तार से प्रकाष डाला गया। अन्य वक्ताओं ने यह अभियान गरीबी मुक्त, रोजगार युक्त, स्वयंपूर्ण एवं स्वावलंबी गावं के निर्माण का संकल्प बताया। कार्यषाला में मंडल अध्यक्षद्वय सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यषाला का समापन राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता के संकल्प के साथ हुआ।















