Home MORE जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ें भाजपा जनता को लालच देकर...

जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ें भाजपा जनता को लालच देकर डरा धमका कर नहीं:राजनीश दहिया(MLA AAP)

आम आदमी पार्टी प्रदेश सहप्रभारी व फिरोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रजनीश दहिया ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया

आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से प्रदेश की 230 विधानसभा में लड़ेगी चुनाव

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:आम आदमी पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में की 230 विधानसभा में अपने प्रतिनिधि को चुनाव मैदान में उतारेगी प्रदेश की 230 विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मुख्य पदाधिकारी दौरा कर रहे हैं इसी क्रम में आम आदमी पार्टी प्रदेश सहप्रभारी व फिरोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रजनीश दहिया ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं को एवं अमरवाड़ा शहर की जनता को संबोधित किया।

विधायक दहिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की 230 विधानसभाओं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नेत्तृत्व में व राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक के मार्गदर्शन में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और हमारी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार,जनसुबिधाओं और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है जैसे दिल्ली और पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया वैसे ही मध्य प्रदेश की जनता भी आम आदमी पार्टी को विकास के मुद्दे पर एक बार अवसर प्रदान करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस की और से पूछे गए सवाल

बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता व मतदाता को लालच देकर डरा धमका कर दहशत के साथ प्रभावित कर रही है किंतु डरा धमका कर जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता भाजपा जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ें।

मध्य प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार अभी घोषित कर दिए गए हैं शीघ्र ही अन्य सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़कर चुनाव जीतेगी

भाजपा घोषणापत्र व कोंग्रेस वचनपत्र देती है पर आम आदमी पार्टी गारंटी देती है बीजेपी और कांग्रेस में मध्य प्रदेश की जनता को लूटा है.


पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का गारंटी पत्र आम लोगों के बीच में सौंपा और फिरोजपुर से विधायक श्री दहिया ने जनता से अपील की कि यदि जनता आम आदमी पार्टी को चुनकर लाती है तो अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा जैसा विकास दिल्ली और पंजाब में किया गया है वैसा ही विकास मध्य प्रदेश की जनता को भी मिलेगा।

पदयात्रा में आप के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र विश्वकर्मा जिला सचिव राजू पांडे अन्य पदाघिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।