Home DHARMA धार्मिक आयोजन मानव जीवन को सत्कर्म और सदाचार की राह दिखाते है:...

धार्मिक आयोजन मानव जीवन को सत्कर्म और सदाचार की राह दिखाते है: सांसद

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

महात्मा ज्योतिबा फुले सभागृह में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुचें श्री साहू

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर। शहर के अखंड हरिनाम सप्ताह समिति के तत्वावधान में आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह एवं श्रीमद भागवत कथा का धार्मिक आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव से जारी है। महात्मा ज्योतिबा फुले सभागृह में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में गुरूवार को छिंदवाडा-पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू ने पहुचकर श्रीमद भागवत पुराण की पूजा तथा हभप विवेक महाराज गाडगे का आषिर्वाद लिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय आमले, नामदेव पाटिल, सुभाष गाडगे, योगीराज भगत, धनराज सरोदे, मंडल अध्यक्ष दर्षन झाडे आदि ने सांसद श्री साहू का श्रीफल एवं कैलेंडर भेट कर सत्कार किया। सांसद श्री साहू ने कहा कि, श्रीमद भागवत कथा और हरिनाम सप्ताह जैसे आयोजन मानव जीवन को सत्कर्म और सदाचार की राह दिखाते है। आज के युग में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में संस्कार, समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है। उन्होने युवाओं से भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से जुडने का आव्हान किया।

श्रीमद भागवत कथा के समापन पष्चात परंपरागत पालखी यात्रा नगर में निकली। हरिनाम के जयघोष के साथ निकली पालखी यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुये। इसके उपरांत गोल बाजार में रिंगन महोत्सव हुआ। जहा भजन कीर्तन और धार्मिक उल्लास का विषेष दृष्य देखने को मिला। षुक्रवार को हभप पदमाकर महाराज देषमुख के मुखारविंद से गोपालकाला कीर्तन होगा। समिति ने समस्त धर्मप्रेमीयों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें