सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सिमरिया धाम में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भोजन प्रसादी भंडारा की उचित व्यवस्था की गई है सभी भक्तगण समय अनुसार भोजन प्रसादी का लाभ ले सकते हैं कथा प्रारंभ से ही निरंतर रूप से चल रही है
कार्यक्रम स्थल सिमरिया मे
भोजन प्रसादी वितरण समय सारणी
सुबह 8 से 10 बजे तक नाश्ता चाय।
सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर भोजन।
2 बजे से कथा समाप्ति तक चाय।
कथा समाप्ति के बाद भोजन प्रसादी सायं 7 बजे तक।
रात्रि भोजन 9 बजे 11 बजे तक ।
समस्त भोजन प्रसादी भोजन पंडाल कथा स्थान सिमरिया मंदिर मे किया जा रहा है
नोट , कथा पंडाल में जो भी पुलिस कर्मी सेवादार पार्किंगस्थल पर सेवा दे रहे है उनके भोजन की व्यवथा कथा पांडाल पे भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे है बे लोग कथा स्थल समय सारणी के अनुसार अपना भोजन पार्सल ले सकते है या भोजन वितरण के समय भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते है व्यवस्थापक अशोक साहू कथा स्थल पर भंडारा कि व्यवस्था राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन एवम बोल बाम कावरिया सेवा समिति द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है
खबरों का सबसे सटीक विशलेषण एवं प्रकाशन के लिए संपर्क करे-9425881258 ,9300882600
बस एक Click में सभी खबरें
https://satpudaexpress.com