सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब भस्म आरती के दौरान गर्भ ग्रह के अंदर गुलाल उड़ने से गुलाल ने आग पकड़ ली उज्जैन कलेक्टर ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं आग से गर्भ ग्रह में मौजूद 14 लोग झुलस गए जिसमें से नौ लोगों को इंदौर रेफर किया गया है मौके पर मौजूद दर्शियों के अनुसार गर्भग्रह के अंदर चांदी की पर्दों को रंग गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स,सजावट के पर्दे से ढाका गया था वह भी जल गए।आरती के दौरान होली के कारण उपयोग किए गए गुलाल में केमिकल की संभावना होने से गुलाल उड़ने में गुलाल ने आग पकड़ ली और आग भड़क गई। मंदिर में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों से आप पर काबू पाया गया।घटना की जांच की जा रही है जांच कमेटी तीन दोनों में अपनी रिपोर्ट देगी।

