Home MORE होलिका दहन : जाने शुभ मुहूर्त एवं होली के उपाय….

होलिका दहन : जाने शुभ मुहूर्त एवं होली के उपाय….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस ।होलिका दहन – 24 मार्च ( रविवार) धुलंडी(रंग होली)– 25 मार्च(सोमवार)होलिका दहन सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक। इस दिन होलिका दहन के समय किया गया उपाय, आप के जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकता है।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा दिनांक 24 मार्च 2024 को भद्रा पश्चात होलिका दहन करना शुभ है जो की रविवार 24 मार्च को रात्रि 11:13 से 12:20 के मध्य होलिका दहन करना शुभ है।

कुल परंपरा के अनुसार प्रदोष काल ,सांय 6:36 बजे से होलिका पूजन किया जा सकता है । क्योंकि पूजन में भद्रा का दोष नहीं लगता है भद्रा का दोष होलिका दहन के समय देखा जाता है।

होलिका दहन की पूजा करने के लिए सबसे पहले स्नान करना जरूरी है।✿ स्नान के बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं।✿ पूजा करने के लिए पूजा की सामग्री इकठ्ठा कर लें जिसमें रोली, अक्षत, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, 5 से 7 तरह के अनाज और एक लोटे में पानी रख लें।✿ होलिका के प्रतीक रुपी रोपे गए वृक्ष की शाखा (होलिका डांडी)और प्रह्लाद रुपी नारियल की इन सभी पूजन सामग्री के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा करते हुए मिठाइयां और फल चढ़ाएं।✿ होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करें और फिर होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।

होली पर किए जाने वाले कुछ अद्भुत उपाय निम्नलिखित हैं –

✿होली महापर्व के दिन प्रात काल उठकर के ना धोकर की क्रिया करके संध्या पाठ पूजन करने के बाद नो दीपक को पूजन करके प्रचलित करें 10 महाविद्या मैं से किसी एक विद्या का पूजन आप कर सकते हो मंत्र जाप यथाशक्ति कर सकते हैं । उसके बाद आप पलाश के पुष्प से जाप किए हुए मंत्र की आहुति एवं सभी देवताओं का हवन भी करें रात्रि में होलिका का पूजन करें होलिका दहन करें।

✿घर के अंदर अगर परिवार में कोई बीमार हो तो गोमती चक्र लेव 11 पूरे मकान के अंदर घूम करके जो व्यक्ति ज्यादा बीमार रहता है उसके ऊपरसे 7 बार घुमा दे और होली का दहन होता हो इस समय होली के अंदर डाल दे।

✿हमारे घर के अंदर किसी भी प्रकार की नेगेटिव ऊर्जा हो , या किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई तंत्र क्रिया की गई हो या फिर किसी ने आपके व्यापार आपके ऊपर कुछ तंत्र-मंत्र कर रखा हो,घर में बार-बार क्लेश उत्पन्न होता हो, मन शांत न रहता हो एक नारियल एक नींबू सात काली मिर्च सात उड़द एक चम्मच पीली सरसों या राई तीन लौंग घी के अंदर डबो कर इन सभी को एक कपड़े में बांध ले लाल पीला केसरिया हो फिर पूरे मकान में सात बार घूमना है फिर परिवार के प्रत्येक सदस्य के ऊपर से एक बार घूमाकर जलती हुई होली में डाल दे।

✿प्रातः काल होली की कुछ थोड़ी सी राख लेकर के अपने घर आवे उसमें थोड़ा सा नमक मिलवा और एक कपड़े में लेकर के मेन गेट पर दरवाजे पर बांध दिया जाए जिससे कि आपकी साल भर व्यक्ति का अच्छा निकले सभी परेशानियां दूर होती रहे।

✿होली के दिन घर के मेन द्वार पर गुलाल छिड़कर उसके ऊपर एक आटे का चार मुख का दीपक बनाकर चार बत्ती लगावे और सरसों का तेल भरें और छिडके हुए गुलाल के ऊपर लगा दे दीपक जब बुझ जाए तो उसे होली के अंदर डाल दे दीपक जलाते समय प्रार्थना करें कि हमारे घर में धन-धन्य की वृद्धि हो और हमें धन की हानि ना हो।

✿जलती हुई होलिका की राख लेकर एक लोहे की कील से अपना केस नंबर और शत्रु का नाम एक कागज पर लिख दें और उसे होलिका की अग्नि में दहन कर दें। आपको कोर्ट-कचहरी में चल रहे आपके केस से निजात मिल जाएगी।

✿अपने इष्ट देवता, कुल देवी-देवता के साथ होली खेलने से घर में सुख-समृद्धि आती है। अत: धुलेंड़ी या होली के अवसर पर सबसे पहले देवी-देवता को रंग अर्पित करें।

✿विवाह में समस्या आ रही हो, तो इसे दूर करने के लिए होली वाले दिन एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और एक हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें और दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र का पाठ करें।

✿आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय श्री सूक्तम का पाठ करते हुए शकर की आहुति देना चाहिए।

✿यदि अभीष्ट कार्य की सिद्धि चाहिए तो इसके लिए तीन गोमती चक्र लेकर अपनी प्रार्थना को बोलते हुए अग्नि में डालकर प्रणाम करें।

✿यदि आप मानसिक तनाव से ग्रसित हैं, तो होली की रात चंद्रदेव को दूध का अर्घ्‍य देकर कोई सफेद मिठाई अर्पित करें। इस उपाय से मानसिक शांति प्राप्त होती है।

✿होलिका दहन के बाद बची हुई राख को अपने घर लाकर एक लाल कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रखने से बरकत आती है तथा घर में होने वाले अनावश्यक खर्च रुकते हैं।

✿यदि आपको रोजगार की समस्या हो तो होली वाली रात्रि को एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे काट कर चार टुकड़े कर दें। उसके बाद इन चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें और घर वापस जाएं, बस आते वक्त पीछे मुड़कर न देखें ।

व्यापार वृद्धि हेतु –एक मुठ्ठी साबुत काले उड़द लेवे और उनके साथ एक सफेद बर्फी लेके, व्यापार में आ रही समस्या मन में बोल कर उसे होलिका दहन के समय उसी में डाल दे।

✿बच्चों के स्वास्थ्य और नजर दोष दूर करने हेतु – साबूत मूंग के 5 दाने और गेहूं के 21 दाने लेके, बच्चे पर 9 बार घुमा कर, उसे होलिका दहन में डाल दे।

✿विद्यार्थी हेतु अच्छे परिणाम –एक पताशा , 2 लॉन्ग के साथ अर्पित करे।

✿स्वस्थ शरीर हेतु – 13 मूंग के दाने सिर से घुमा के अर्पित करे होली में।

✿ग्रह क्लेश शांति हेतु– एक नारियल को पूरे घर में घुमा कर उसे अर्पित करे।

✿घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है और साथ ही कष्ट दूर होते हैं।

✿होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।

✿होली दहन के समय सात गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें।

✿होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।

✿होली के दिन से शुरु होकर बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करनें से हर मनोकामना पूर्ण होगी।

✿यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें।

✿नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए-होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें और होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करायें।

✿होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है।

✿मनोकामना की पूर्ति हेतु- होली के दिन से शुरू करके प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं इससे आपकी सारी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होगी।

✿होली की प्रातः बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। बाद में सोमवार को किसी मंदिर में भोलेनाथ को पंचमेवा की खीर अवश्य चढ़ाने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होगी।

स्वास्थ्य लाभ हेतु- मृत्यु तुल्य कष्ट से ग्रस्त रोगी को छुटकारा दिलाने के लिए जौ के आटे में काले तिल एवं सरसों का तेल मिला कर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंस को खिला दें। यह क्रिया करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते रहें।

व्यापार लाभ के लिए- होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखने से व्यवसाय में लाभ होगा।

✿होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दूकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। आपके लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।

✿धनहानि से बचाव के लिए- होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर द्विमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धनहानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें इससे धन हानि से बचाव होगा।

✿दुर्घटना से बचाव के लिए- होलिका दहन से पूर्व पांच काली गुंजा लेकर होली की पांच परिक्रमा लगाकर अंत में होलिका की ओर पीठ करके पांचों गुन्जाओं को सिर के ऊपर से पांच बार उतारकर सिर के ऊपर से होली में फेंक दें।

✿होली के दिन प्रातः उठते ही किसी ऐसे व्यक्ति से कोई वस्तु न लें, जिससे आप द्वेष रखते हों। सिर ढक कर रखें। किसी को भी अपना पहना वस्त्र या रुमाल नहीं दें। इसके अतिरिक्त इस दिन शत्रु या विरोधी से पान, इलायची, लौंग आदि न लें।

✿अगर आपके घर में कोई शारीरिक कष्टों से पीड़ित और उसको रोग छोड़ नहीं रहे है तो 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र बीमार व्यक्ति के शरीर से 21 बार उसार कर होली की अग्नि में डाल दे शारीरिक कष्टों से शीघ्र मुक्ति मिल जायेगी।

✿अगर बुध ग्रह आपकी कुंडली में संतान प्राप्ति में बाधा दाल रहा है तो किसी भी बच्चे वाली गरीब महिला को होली वाले दिन से शुरु कर एक महीने तक हरी सब्जियाँ दें। माता वैष्णो-देवी से संतान की प्रार्थना करें।

शीघ्र विवाह हेतु- जो युवा विवाह योग्य हैं और सर्वगुण संपन्न हैं, फिर भी शादी नहीं हो पा रही है तो यह उपाय करें। होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखें बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय शुभ मुहूर्त में यह उपाय किया जा सकता है। जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।

राहु का उपाय – होलीका दहन के दिन एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भरकर उसी में थोडा सा गुड डाले फिर उस नारियल के गोले को राहू से ग्रस्त व्यक्ति अपने शारीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल देवे। पुरे वर्ष भर राहू से परेशानी की संभावना नहीं रहेगी।

हनुमान जी के लिए उपाय – होली के दिन तेल, बेसन और उड़द के आटे से बनाई हुई हनुमानजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करके तेल और घी का दीपक जलाएं तथा विधिवत पूजन कर पूआ, मिठाई आदि का भोग लगाएं। इसके बाद 27 पान के पत्ते तथा सुपारी आदि मुख शुद्धि की चीजें लेकर इनका बीड़ा बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र का जप करें-मंत्र- नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।फिर आरती, स्तुति करके अपने इच्छा बताएं और प्रार्थना करके इस मूर्ति को विसर्जित कर दें। इसके बाद किसी योग्य ब्राह्मण को भोजन कराकर व दान देकर ससम्मान विदा करें। यह उपाय करने से शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें