Home MORE समर्थन मूल्य से 50% तेज बिक रहा है गेहूं,रेट में भारी उछाल

समर्थन मूल्य से 50% तेज बिक रहा है गेहूं,रेट में भारी उछाल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा–वर्ष 2022 में गेहूं के उत्पादन में कमी के चलते एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसायिक अस्थिरता के कारण वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजारों में भी गेहूं के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है वर्ष 2023 में न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2125 गेहूं का निश्चित हुआ है किंतु बाजारों में वर्तमान में गेहूं 3100 रुपए से अधिक मूल्य पर बिक रहा है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग 50% अधिक है सरकार के द्वारा पूर्व में ही गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है किंतु गेहूं के दामों में आ रही तेजी को देखते हुए सरकार के द्वारा गेहूं के स्टाक में से 30 लाख टन गेहूं को कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से खुली बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है, जिससे गेहूं के रेट में बाजार में नई फसल के आने तक नियंत्रण रखा जा सके। जबकि वर्ष 2023 में गेहूं के उत्पादन को लेकर किसान असामंजस्य में है वर्षा ऋतु में अत्यधिक वर्षा होने के कारण इस वर्ष किसानों की गेहूं की फसल की बोनी देर से हुई है ठंड कम पड़ने के कारण एवं तापमान की अधिकता के कारण पानी की कमी की समस्या से किसान को रूबरू होना पड़ रहा है जिससे किसानों का यह मानना है कि इस वर्ष भी गेहूं का उत्पादन औसतन ही होगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंजू मरावी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में फसलों का पंजीयन 1 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक किया जावेगा Iसमर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हेतु समिति के लगभग 94 पंजीयन केंद्र होंगे जहां पर जाकर किसान समर्थन मूल्य की बिक्री हेतु अपना पंजीयन निशुल्क करा सकते हैं साथ ही इस बार किसान अपने मोबाइल से किसान ऐप के माध्यम से एमपी ऑनलाइन और सीएससी के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं पंजीयन हेतु आधार ओटीपी अनिवार्य हागी। स्व सहायता समूह के द्वारा पंजीयन से संबंधित सूचना नहीं होने के कारण स्वसहायता समूहों में समर्थनमूल्य पर गेहूं की बिक्री हेतु पंजीयन का कार्य नहीं होगा

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें