Home MORE ऐतिहासिक धरोहर मैं हो रही जमकर सागौन की कटाई

ऐतिहासिक धरोहर मैं हो रही जमकर सागौन की कटाई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– जिले की ऐतिहासिक धरोहर देवगढ़ के किले के आसपास सागौन तस्कर जमकर कहर बरपा रहे हैं बीते दिनों किला परिसर में हरे भरे सागौन के पेड़ों की कटाई की गई एक और प्रशासन पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण में लाखों रुपए खर्च कर रही है वही हरे भरे पेड़ों की रक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है वन विभाग में लापरवाही का आलम इस कदर है कि लावाघोगरी वन परिक्षेत्र में अवैध कटाई रोकने में नाकाम से नजर आ रहा है वही वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि टीम भेज कर जांच करवाते हैं

जहां वन विभाग के पास सिर्फ जंगलों के संरक्षण अनुरक्षण और वृद्धि से संबंधित कार्य है वही हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई का होना घोर लापरवाही का सूचक है।वन विभाग का पूरा का पूरा तंत्र जंगलों की सुरक्षा में विफल साबित हो रहा है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें