सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर– रामाकोना में हुए नाइट टूर्नामेंट में नावेल्टी सौसर वर्सेस एससीसी सौसर दोनो के बीच शानदार फाइनल मुकाबले हुआI एससीसी सौसर ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और नावेल्टी सौसर को दस ओवर में 84 रन का विशाल टारगेट दिया,जिसको नावेल्टी सौसर ने 8 ओवर में ही हासिल कर फाइनल मैच में रोमांचकारी मुकाबला में जीत दर्ज की Iजिसमे पूर्व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नाना भाऊ मोहोड जी द्वारा प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए की राशि नावेल्टी सौसर ने प्राप्त किया नावेल्टी सौसर के निहाल भूतड़ा और मोनू कच्ची द्वारा बताया गया की रामाकोना में हो रही सार्वजनिक भागवत में हमने प्राइस में से 11000 की राशि समिति को भागवत पुराण के लिए दे दीI हमारे टीम को सदस्य विभाष टुंकीकर,विशाल करवंदे,आकाश पटेल,योगेश पालीवाल,निकुंज भूतड़ा, नानू, जयेश शुक्ला,पियूष पटेल,आयुष सावल, आदि पुरस्कार वितरण में उपस्थित रहेI