सतपुड़ा एक्सप्रेस नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका हैं,मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम घोषित किया।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है,उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।

19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये जानकारी दी है।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में होंगे चुनाव।

चुनाव की तारीखों की भी घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग की मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (चुनाव आचार संहिता) लागू हो गई है
मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी
देश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को
दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को
तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को
चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को
पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को
छठवा चरण की वोटिंग 25 मई को
सातवा चरण की वोटिंग 01 जून को
चुनाव परिणाम 04 जून को
मध्य प्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण: 19 अप्रैल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण: 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण: 13 मई
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
