साथ उपस्थित हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ
जीप से दर्शकों के बीच पहुंचे सहवाग
विजेता उपविजेता टीम को किया अतिथियों ने पुरुस्कृत
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी क्लब छिंदवाड़ा व सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए।जिसमे 42 रन शैलेश करमरकर व 34 रन मानव शर्मा ने बनाये।एसीसी क्लब के गेंदबाज रवि कवरेती ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए।जिसमे 38-38 रन शाहबाब परवेज व कासिफ कुरैशी ने बनाये।सतपुड़ा के गेंदबाज राजेन्द्र सिंह चौहान ने 5 विकेट लिए।मैच 13 रनों से सतपुड़ा टाइगर्स ने जीतकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम किया।मैच में अंपायर असलम खान व हिमांशु जायसवाल रहे स्कोरर डीके रॉय चौधरी व निखिल चोखे रहे।कमेंट्रेटर श्रांत चन्देल रहे।
विजेता टीम सतपुड़ा टाइगर्स को 1 लाख 11 हजार 1 सौ ग्यारह रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता एसीसी क्लब को 55 हजार 5 सौ 55 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
व्यक्तिगत पुरुस्कार(सायकल सभी को)
बेस्ट बेटर- सागर यादव
बेस्ट बॉलर- रवि कवरेती
बेस्ट विकेटकीपर- राहुल द्विवेदी
बेस्ट फील्डर-विंनोद यादव
फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच*विंनोद यादव*
मैन ऑफ द टूर्नामेंट(पल्सर बाइक)
दर्शित बोरगावकर
मैच में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ, प्रिया नाथ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, ऋषि कजारिया, कैप्टन, गंगा प्रसाद तिवारी ,विश्वनाथ ऑक्टे, सभी विधानसभा के विधायक गण गोविंद राय, विक्रम अहाँके, सोनू मागों, गुरुचरण खरे, पप्पू यादव,जेपी सिंह, आशीष त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, आनंद बक्शी, किरण चौधरी, व अन्य गणमान्य अतिथि के साथ प्रतियोगिता समिति के:-अध्यक्ष-मनीष पांडे उपाध्यक्ष- सचिन वानखेड़े सचिव- रिंकू नय्यर सहसचिव- एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस उमेश चौहान- कार्यवाहक अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस पिंचु बैस-अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा जिला छिंदवाड़ा।टूर्नामेंट प्रभारी- अभिषेक वर्मा कोषाध्यक्ष- उज्ज्वल सूर्यवंशी सहप्रभारी-टीनू घारू,महामंत्री- बाबूलाल चौहानप्रचार मंत्री- अनिकेत त्रिपाठीटूर्नामेंट मंत्री- रोहित बैस व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
