Home MORE मैं घोषणाओं पर नहीं सतत काम करने पर विश्वास करता हूं- नकुलनाथ

मैं घोषणाओं पर नहीं सतत काम करने पर विश्वास करता हूं- नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-मोरडोंगरी में जनसभा व दातला में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- उमरेठ के मोरडोंगरी में जनसभा व जामई के दातला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा नेताओं पर सवाल दागते हुये कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के आते ही महंगाई की याद आती और पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेण्डर के दामों में दो-पांच रुपयों की कमी कर जनता को भ्रमित करती है। चुनाव जीतने के बाद इन्हीं ज्वलंतशील पदार्थों के दामों में दोगुनी बढ़ोत्तरी कर जनता की जेब पर डाका डाला जाता है। उन्होंने ने उपस्थित जागरूकजनों से कहा कि यह बात समझने वाली है कि भाजपा देश, प्रदेश यहां तक की जिले में भी भ्रमण व अफवाहों को फैलाकर वोट की खेती करना चाहती है।

सांसद नकुलनाथ ने जागरूकजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कुछ दिन पूर्व ही भाजपा ने यह अफवाह फैलाई थी कि मैं और कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। भाजपा का यह षड्यंत्र था कि उनकी अफवाह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जायेगा, किन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आज तक आयोजित सभी सम्मेलनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ कहा कि वे दोगुनी रफ्तार से कांग्रेस के लिये कार्य करते हुये पुन: नकुलनाथ को ऐतिहासिक मतों से लोकसभा में जीत दिलायेंगे।

दातला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के प्रत्येक सफेद झूठ को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है। कभी दो करोड़ युवाओं का रोजगार देने का वादा किया था आज बेरोजगारी आसमान छू रही है। कांग्रेस की सरकार में एक-दो रुपये महंगाई बढ़ने पर माथा व छाती पीटने वालों को आज महंगाई नजर नहीं आ रही है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वालों ने किसानों की लागत और हाय दोगुनी कर दी है अब इन्हें जवाब देने का समय आ चुका है और जनता भी तैयार बैठी है।

मोरडोंगरी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैं और मेरे पिता आदरणीय श्री कमलनाथ जी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते, हम सतत कार्य करने पर विश्वास करते हैं जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने हैं। जिले में नेशनल हाईवे, ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया, सर्वाधिक केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना, स्कूल और कॉलेजों का निर्माण पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के द्वारा ही कराया गया है। आगे भी विकास के कार्य इसी रफ्तार से जारी रहेंगे। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा, पूर्व सीएम कमलनाथ के मार्गदर्शन में हम सब मिलकर जिले में विकास को नई गति देंगे।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोरडोंगरी में आयोजित जनसभा व दालता में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टरों वाला जिला छिन्दवाड़ा है। छह हजार किमी लम्बी ग्रामीण सड़कों के निर्माण के पीछे का मकसद था कि गांव भी शहरों से जुड़े और आर्थिक गतिविधि बढ़े और हुआ भी यही आज चांदामेटा-परासिया व उमरेठ के बीच कोई अंतर व दूरी नहीं बची है। आप सभी के स्नेह और विश्वास से मिली शक्ति से ही यह सबकुछ सम्भव हो पाया है। अपने उदबोधन में पूर्व सीएम श्री नाथ ने आगे कहा कि आप सभी को यह बात बारीकी से समझनी होगी कि भाजपा के लिये छिन्दवाड़ा चुनाव क्षेत्र व राजनीतिक क्षेत्र है, किन्तु मेरे लिये तो छिन्दवाड़ा तो मेरा जीवन है। मोरडोंगरी के निवासियों की मांगों को चुनाव उपरांत प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जायेगी, सरकार किसी की भी हो आपके काम कभी नहीं रूकेंगे, सभी कार्य पूर्व की भांति ही पूरे होंगे। मोरडोंगरी व दातला में आयोजित कार्यक्रम में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, अशोक तिवारी व लखीचंद पवार सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

सांसद नकुलनाथ से व्यापारियों ने की भेंट

छिन्दवाड़ा:- नगर के फुटकर व्यापारियों ने आज शिकारपुर पहुंचकर जिले के सांसद नकुलनाथ से भेंट की। उन्होंने व्यापार व रोजगार में वर्तमान में आ रही परेशानियों से सांसद श्री नाथ को अवगत कराया जिस पर उन्होंने उपस्थित समस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का अविलम्ब निराकरण हेतु ठोस कदम उठाये जायेंगे।

आज का दौरा कार्यक्रम

दिनांक 13 मार्च को श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ प्रात: 10 बजे मारूड़ (पांढुर्ना) व प्रात: 11 बजे बड़चिचोली (पांढुर्ना) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.15 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात पूर्व सीएम श्री नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2 बजे डोंगरा अम्बामाई (छिन्दी), दोपहर 3 बजे खिरेटी चारगांव (अमरवाड़ा) व दोपहर 4 बजे लछुआ (सिंगोड़ी) में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा।

———————–

कमलनाथ व नकुलनाथ के प्रयास रंग लाये -सातों विधानसभाओं में होंगे भरपूर विकास के कार्य

छिन्दवाड़ा:- म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के अथक प्रयास एक बार फिर रंग लाये हैं। नेताद्वय के सतत प्रयत्नों से जिले में विकास के भरपूर कार्य होंगे। स्वीकृत कार्यों में चैक डैम, नदी व नालों पर पुल-पुलियाओं, सड़कों, बाउंड्रीवाल व सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। कमलनाथ व नकुलनाथ के प्रयासों से स्वीकृत हुये कार्यों को तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। इन कार्यों के पूर्ण होने से जिले के ग्रामीण अंचल की जनता को सर्वाधिक लाभ होगा।

पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के प्रयत्नों से जिले की सातों विधानसभा अमरवाड़ा, छिन्दवाड़ा, चौरई, जुन्नारदेव, परासिया व पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र में 44 विकास कार्य स्वीकृत हुये हैं। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की हर्रई जनपद की ग्राम पंचायत आंचलकुंड की ग्राम पंचायत बोरपानी में चैक डैम का निर्माण 14.99 लाख रुपये से पूर्ण होगा। इसी प्रकार बोरपानी में पुलिया का निर्माण 14.98 लाख, पलानी में हर्दा नदी पर स्नानघाट 14.98 लाख, पुस्सुढ़ाना स्नानघाट 14.98 लाख, बोरपानी माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल निर्माण 14.97 लाख, पलानी में पुलिया निमार्ण 14.95 लाख व एकीकृत शाला महुआ टोला पलानी में बाउंड्रीवाला का निर्माण 13.97 लाख रुपये की लागत से होगा। चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ पंचायत के ग्राम कढैया में सामुदायिक भवन का निर्माण 15 लाख, ग्राम सुरंगी एवं अंबाड़ी में 14-14 लाख रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। बिछुआ के जमुनियाकला में 12 लाख रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। आमाझिरी, जमुनिया, सुर्वेवानी व पानाथावड़ी में 13-13 लाख रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उभेगांव व नेर में 10.09-10.09 लाख रुपयों से सीसी रोड, बनगांव में 10.06 लाख रुपयों से सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। जमुनिया, चारगांवभाट, उमरहर एवं सांख में 10-10 लाख रुपयों की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। गांगीवाड़ा में 9.97 लाख, भेसादण्ड में 9.80 लाख, गुरैया में 9.80 लाख रुपयों से सीसी रोड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जुन्नारदेव विधानसभा के कोल्हिया व तेलीबट में 20-20 लाख रुपयों की लागत से सड़क निर्माण किया जावेगा। परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंबाड़ा व रिधोरा रैयत में 25-25 लाख रुपयों की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। खैरीचेतू में मोक्षधाम बाउंड्रीवाल, गुलरखापामाल में सीसी रोड व कन्हरगांव में सीसी रोड निर्माण के लिये 15-15 लाख रुपये, खैरीचेतू में सीसी रोड व डोंगरखापामाल में सीसी रोड हेतु 10-10 लाख रुपयों की प्रशासकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम बीजागोरा में सामुदायिक भवन हेतु 15 लाख, रजोलामाल हाईस्कूल बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये 14.96 लाख, रजोला रैयत में पुलिया निर्माण 14.38 लाख, परासिया बैतूल में पुलिया निर्माण 13.84 लाख, मैनीखापा में पुलिया निर्माण 13.60 लाख रुपये, रजोला रैयत सीसी रोड 10.93 लाख, रजोला रैयत सीसी रोड 8.96 लाख, डोडीया सीसी रोड 6.93 लाख व तिकाड़ी में 3.94 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। साथ ही नेशनल हाइवे रिंग रोड से बोदला तक लंबाई 1.20 किमी सड़क निर्माण हेतु 91.84 लाख रुपयों की स्वीकृति ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा जारी की गई है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुये विकास कार्यों के लिये जिले की जनता ने नेताद्वय का हृदय से आभार माना है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें