Home MORE कमलनाथ व नकुलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर होगा छिन्दवाड़ा आगमन

कमलनाथ व नकुलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर होगा छिन्दवाड़ा आगमन

जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में होंगे सम्मिलित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- म.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन उपरांत नेताद्वय आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में सम्मिलित होंगे।

सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री नकुलनाथ का दिनांक 10 मार्च को रात्रि 8.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा नागपुर से छिन्दवाड़ा आगमन होगा। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का दिनांक 11 मार्च को छिन्दवाड़ा आगमन होगा, आगमन उपरांत श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ प्रात: 10 बजे न्यूटन (परासिया) व प्रात: 11 बजे दमुआ कोहका (परासिया) में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे तदोपरांत नेताद्वय का दोपहर 12 बजे शिकारपुर आगमन होगा जिसके पश्चात पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सांसद नकुलनाथ दोपहर 2.30 बजे हिवरावासुदेव (मोहखेड़) में आयोजित जनसभा में उपस्थित होने के उपरांत दोपहर 3.30 बजे परासिया के जाटाछापर में आयोजित पट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा।

दिनांक 12 मार्च को पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का प्रात: 10 बजे मोरडोंगरी (उमरेठ) में आगमन होगा जहां वे आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे तदोपरांत प्रात: 11 बजे दातला (जामई) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.15 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे।

दिनांक 13 मार्च को कमलनाथ व नकुलनाथ प्रात: 10 बजे मारूड़ (पांढुर्ना) व प्रात: 11 बजे बड़चिचोली (पांढुर्ना) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.15 बजे शिकारपुर आगमन पश्चात पूर्व सीएम श्री नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2 बजे डोंगरा अम्बामाई (छिन्दी), दोपहर 3 बजे खिरेटी चारगांव (अमरवाड़ा) व दोपहर 4 बजे लछुआ (सिंगोड़ी) में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा।

दिनांक 14 मार्च को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ प्रात: 10 बजे चौरई व प्रात: 11 बजे बिछुआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। तदोपरांत दोपहर 12 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा। आगमन पश्चात श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2 बजे गोंडी बडोना (सौंसर), दोपहर 3 बजे डुकरझेला (सौंसर) व दोपहर 4 बजे लेंदागोंदी (मोहखेड़) में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात उनका शिकारपुर आगमन होगा।

दिनांक 15 मार्च को पूर्व सीएम कमलनाथ दोपहर 12 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।