प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन हुआ पीठ पूजन एवं समस्त विद्वान कार्यक्रम
सिहोरामाल स्थित श्री रामेश्वर पूजा धाम में विवेक बंटी साहू परिवार द्वारा किया जा रहा आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :– सिवनी रोड स्थित सिहोरामाल श्री रामेश्वरम पूजा धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर विवेक बंटी साहू एवं परिवार द्वारा शिवलिंग सहित श्री गणेश, श्री पंचमुखी हनुमान जी, शिवजी की पंचानन मूर्ति, लक्ष्मी नारायण, श्री राधे कृष्णा, श्री राम जानकी लखन लाल जी हनुमान जी, सिंह वाहिनी माताजी, मां कर्मा देवी एवं मंदिर के बाहर प्रांगण में स्थित मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है ।
इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज पीठ पूजन एवं समस्त विद्वान कार्यक्रम संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि स्वर्गीय श्री जयशंकर साहू ने एक सपना देखा था कि उनके परिवार के द्वारा एक ऐसा धाम मनाया जाए जिसमें सभी भक्त आकर अपने-अपने प्रभु की आराधना कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकें । उनके पुत्र श्री नरेंद्र साहू एवं पोते विवेक बंटी साहू, नवीन दीपू साहू के द्वारा परिवार के मुखिया स्वर्गीय श्री जयशंकर साहू जी का सपना साकार किया जा रहा है । साहू परिवार के द्वारा अथक मेहनत के बाद श्री रामेश्वरम पूजा धाम जो छिंदवाड़ा के और प्रदेश के सभी सनातनियों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र बनने जा रहा है ।
श्री रामेश्वर पूजा धाम सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि श्री रामेश्वरम पूजा धाम में शिवलिंग सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है । तीन दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा, प्रतिमाओं का नगर भ्रमण, शोभा यात्रा एवं भूमिपूजन, पंचांग पूजन, मंडप आव्हान, मंडप प्रवेश हुआ एवं दूसरे दिन गुरुवार को समस्त पीठ पूजन एवं समस्त विद्वान कार्यक्रम संपन्न हुआ। तृतीय दिवस 8 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर पीठ पूजन, कुंभ अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्ण आहूति होगी जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा । इसी दिन मंडप विसर्जन एवं वैदिक पंडितों की विदाई का कार्यक्रम भी होगा तथा रात्रि 8 बजे से लेजर शो आयोजित होगा जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा । विवेक बंटी साहू एवं परिवार ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से ग्राम सिहोरा माल सिवनी रोड छिंदवाड़ा स्थित श्री रामेश्वरम पूजा धाम में आयोजित हो रहे उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है ।
श्री गौरीशंकर महादेव शिवपूजन एवं महारुद्राभिषेक 8 मार्च शिवरात्रि को..
छिन्दवाड़ा : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छोटी बाजार राम मंदिर स्तिथ साहू समाज के श्री गौरीशंकर महादेव जी का विशेष पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन साहू समाज धार्मिक उत्सव समिति छिन्दवाड़ा द्वारा किया जा रहा है , जिसमे शिवरात्रि के दिन प्रातः 10 बजे भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन कार्य का श्रीगणेश कर भगवान श्री को कमंडल स्थापना वस्त्र श्रंगार अर्पण कार्य किया जाएगा , देर रात्रि 9 बजे से चार पहर की पूजन के साथ रात्रि 12 बजे तक महारुद्राभिषेक किया जावेगा , तदुपरांत 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे हवन पूर्णाहुति आरती कार्य पश्चात महाप्रसाद वितरण के कार्य किए जावेगे , आयोजक समिति ने इस कार्य हेतु जो भी धर्मप्रेमी सजातीय माताएं- पुरुषवर्ग जोड़े सहित उपस्तिथ होंगे उनकी के लिए अभिषेक पूजन आदि की समस्त सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है | अतः इस कार्य में अधिक से अधिक संख्या में स्वजनों के उपस्थित होने की अपील की है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
श्री भगिया बाई शिव मंदिर में भी किया जाएगा शिव अभिषेक
छिन्दवाड़ा : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज सेवा ट्रस्ट छिन्दवाड़ा द्वारा पुराना बैल बाजार स्तिथ ब्रह्मलीन भगिया बाई साहू द्वारा निर्मित भगवान शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम शिवरात्रि को प्रातः9 बजे से आयोजित होगा , इस पुनीत कार्य मे अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक जनो को उपस्तिथ होने की अपील की है।
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव पार्वती का विवाह सिंगोड़ी महाकाल मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण में होगा विवाह कार्यक्रम की रस्में
सिंगोड़ी :- महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के पुलिस चौकी प्रांगण के सामने बहुत पुराना महाकाल मंदिर स्थित है जीर्णोद्वार के बाद यहां भक्त बड़े ही एकांत चित भाव से भगवान भोले की भक्ति करने प्रतिदिन पहुंचते है। किंतु महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल समिति के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके चलते समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर प्रांगण से भगवान भोलेनाथ की भव्य शाही बारात निकाली जाएगी जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाकाल मंदिर पुलिस चौकी प्रांगण के सामने से निकलेगी भगवान भोलेनाथ का आकर्षक एवं मनमोहक रूप से श्रंगार किया जायेगा तत्पश्चात शाम 6:00 बजे से भगवान भोलेनाथ की भव्य पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ विशाल शोभायात्रा एवं भोले बाबा को शाही बारात निकाली जाएगी जो ग्राम के कबीरवाड़ा चौक , गौली मोहल्ला , श्री राम मंदिर , जैन मंदिर ,बाजार चौक बस स्टैंड ,मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचेगी। जहां पर मंदिर प्रांगण में शिव पार्वती का शुभ विवाह संपन्न होगा तत्पश्चात भव्य शोभा यात्रा महाकाल मंदिर पुलिस चौकी के सामने पहुंचेगी। जहां पर शिव भजन कीर्तन के साथ रात्रि कालीन महाआरती की जावेगी। समिति सदस्यों ने सिंगोड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया है कि सभी महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शाही बारात और शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म पुण्य का लाभ लेवे और महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।