Home MORE महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी शिवधाम मंदिर गरमेटा में

महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी शिवधाम मंदिर गरमेटा में

शिव धाम गरमेटा समिति अमरवाड़ा ने की भक्तों की अपार संख्या के उमड़ने को देखते हुये तैयारी

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:सभी भक्तों को सूचित करते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि हमेशा की तरह शिवधाम मंदिर अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश स्थित मंदिर मैं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारा प्रसाद मंदिर में रंग रोगन यज्ञशाला सौंदर्य करण का निर्माण जोगन में प्रांगण में टाइल्स आदि बहुत ही सुंदर मनमोहक तैयारी चल रही है महाशिवरात्रि पर्व पर लगभग लगभग 1 लाख भक्तों का आगमन होने की संभावना है जिसके चलते प्रशासन एवं मंदिर समिति बड़े ही जोर-शोर से तैयारी कर रही है। अमरवाड़ा की नगर की जनता के सहयोग से चल रहे हैं पुनीत कार्य सभी को विदित है कि शिव धाम मंदिर में कलश स्थापना का काम अति शीघ्र होने की संभावना है, आसपास के क्षेत्र से यहां लगातार त्रिशूल अर्पण करने भक्ति समूह में बाजे गाजे के साथ साथ मंदिर में पधारते हैं।


भक्तिमय वातावरण बन जाता है शिवधाम का गरमेटा समिति का सभी भक्तों से अनुरोध है कि बड़े ही भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ के दर्शन प्राप्त करें और आशीर्वाद प्राप्त करें एवं सहयोग प्रदान करें। ध्यान रहे छिंदवाड़ा जिले का अमरवाड़ा में शिव धाम मंदिर अद्भुत अलौकिक दर्शनीय स्थल है ७९ डिग्री यहां मनोकामना पूर्ण होती है सिद्ध पीठ स्थान का दर्शन प्राप्त करें।
सभी भक्तों से निवेदन है कि शिवधाम शिव तीर्थ बनाने में तन मन धन से सहयोग प्रदान करें अमरवाड़ा का गौरवशाली मंदिर
जय भोलेनाथ शिव धाम