Home MORE शीघ्र होगी अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों पर कार्यवाही

शीघ्र होगी अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों पर कार्यवाही

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अमरवाड़ा समूह की सिंगोडी ,धनोरा और अमरवाड़ा की दुकानों से लगी फील्ड में नियम विरुद्ध तरीके से देसी विदेशी शराबों की बिक्री करने वालों की होगी धर पकड़

पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में भी उठा अवैध शराब बिक्री का मुद्दा

आज हो सकती है वर्ष 2024-25 के अमरवाड़ा समूह के नए अनुज्ञप्तिधारी की नाम की घोषणा 31 मार्च 2024 तक शराब की बिक्री होगी पुरानी अनुज्ञप्ति पर

नियमानुसार अमरवाड़ा समूह की दुकानों मे मेसर्स मनीष जाट के नाम से संचालन होना था


सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट:आलोक सूर्यवंशी) प्रदेश की सभी मदिरा दुकान कंपोजिट शॉप है जिनमें देसी एवं विदेशी दोनों प्रकार की मदिरा का विक्रय होता है आबकारी नियम अनुसार शराब के विक्रय भंडारण एवं परिवहन की अनुज्ञप्ति जिस व्यक्ति को मिली है वह वैद्य अनुज्ञप्तिधारी होता है और वह अपने नाम से कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत ही शराब का विक्रय भंडारण एवं परिवहन करता है और वह राज्य सरकार के द्वारा अधिसूचित स्थान पर ही मंदिर का विक्रय भंडारण एवं नियम अनुसार कर सकता है।


सतपुड़ा एक्सप्रेस के द्वारा अमरवाड़ा समूह की चारों शराब दुकान अमरवाड़ा की दो एवं धनौरा और सिंगोड़ी की शराब दुकानें में कैसे बिना अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति विनोद सूर्यवंशी के नाम से बोर्ड प्रदर्शित कर शराब का कारोबार किया जा रहा है इस तथ्य को गंभीरता से प्रकाश में लाया गया है
तथाकथित अपने आप को ठेकेदार बताने वाला व्यक्ति विनोद सूर्यवंशी के द्वारा अनुज्ञप्ति शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए पूरे क्षेत्र में गांव-गांव कुचिया के माध्यम से अवैध देशी विदेशी शराब का विक्रय करवाया जा रहा है जबकि अमरवाड़ा समूह की चारों शराब दुकान का दिसंबर 2023 में ही हस्तांतरण मेसर्स मनीष जाट के नाम पर हो गया है

आबकारी विभाग शीघ्र करेगा बड़ी कार्यवाही

अमरवाड़ा समूह प्रभारी आबकारी अधिकारी अनीता भोरमारे मैडम ने सतपुड़ा एक्सप्रेस की खबर से संज्ञान में आए हुए इस मामले के विषय में कहा कि नियम अनुसार अमरवाड़ा समूह की चारों दुकान जो कि मेसर्स मनीष जाट के नाम पर हस्तांतरित हो गई है नियम अनुसार मेसर्स मनीष जाट के नाम से ही इन दुकानों का संचालन होना था ठेकेदार के रूप में विनोद सूर्यवंशी का नाम प्रदर्शित होना नियम विरुद्ध है नियम अनुसार कास्ट लगाते हुए उचित कार्रवाई की जावेगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अमरवाड़ा समूह की दुकानों का कुछ समय पूर्व ही उन्हें प्रभार दिया गया है इससे पूर्व उमेश मिश्रा ado थे उनके द्वारा कार्यवाही क्या की गई वह यह नहीं बता सकती।

गांव गांव बिक रही अवैध ठेके की शराब से किए गए सवाल में उन्होंने कहा कि संज्ञान में आई जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे लोगों पर यथाशीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं धर पकड़ की जावेगी एवं दोषी पाए जाने पर यदि अनुज्ञप्ति की शर्तों के उल्लंघन में शराब ठेकेदारों के द्वारा निर्धारित दुकानों के अन्यथा माल की सप्लाई पाई जाती है तो ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी


पुलिस विभाग भी करेगा नियम अनुसार धर पकड़ कार्यवाही
अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार धुर्वे से जब गांव गांव बिक रही अवैध ठेके की शराब के विषय में सवाल पूछा गया तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पुलिस विभाग के द्वारा लगातार कच्ची एवं पक्की शराब के कारोबार में लगे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है एवं मामले दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है वर्तमान में अमरवाड़ा समूह की दुकानों के द्वारा अन्यथा माल सप्लाई का मामला संज्ञान में आया है चिन्हित गांव में यथाशीघ्र जांच दल गठित करते हुए जांच पड़ताल कर नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी


इन गांव में हो सकती है कार्यवाही

अमरवाड़ा समूह बहुत बड़ा शराब ठेकेदारो का फील्ड होता है सतपुड़ा एक्सप्रेस के द्वारा की गई पड़ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा सिंगोड़ी एवं धनोरा क्षेत्र के लगभग गाँव गांव में अवैध रूप से कूचियाँ चल रही है अमरवाड़ा में डिपो हाईवे में ढाबा हिर्री हथोड़ा,अकलमा में दो पाइंट खिरेटि में दो पाइंट,लिंगपानी,मरकवाड़ा में दो पाइंट,झिलमिली विनेकी सालीवाडा में तीन पाइंट खामी बड़ेला में दो पाइंट,छूईं में दो पाइंट,सहकारी में दो पाइंट,पौनर में दो पाइंट,मुर्गीटोला, ढाबा सुखारी में तीन पाइंट इसी के साथ हाईवे में संचालित ढाबा में एवं कोपाखेड़ा महलोन, सरसडोल, घोघरी,पतरकटी खमरा,लहगडुआ,रिछेड़ा, हिर्री, उमरिया,बाँकी,कुटियाधानाअगर हम सिंगोड़ी फील्ड देखें क्षेत्र में पटनिया बाबई,गढ़ा, भजिया में दो पाइंट,मनदानगढ़ मे दो पाइंट,लछुआ तीन पाइंट सालीवाडा में तीन पाइंट,परमगुट्टी,भोकई में तीन पाइंट,बेहरिया,नेहरिया में तीन पाइंट,चारनखापा में दो पाइंट,कोलिया,राजोला में तीन पाइंट,कतियाढाना में तीनपाइंट,पिंडारी,खामी में तीन पाइंट तेदनी में चार पाइंट और बेरवन आदि एवं धनोरा फील्ड के सभी गांव में कूचिया के माध्यम से अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है, में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब की कूचिया चल रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें