सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का छिंदवाड़ा आगमन हुआ चंदनगांव से ई.एल.सी. चौक तक आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री महोदय का जोरदार स्वागत किया गया जेसीबी मशीन के द्वारा स्वागत लोगों का आकर्षण का केंद्र रही।

ई.एल.सी.चौक में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में निर्माण कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच में भी कई लोगों के मन डोल रहे हैं जो आज आया है उनका स्वागत है जो नहीं आया है वह कल आएगा बातों बातों में मुख्यमंत्री प्रदेश में फैल रही अफवाहों की ओर इशारा कर गए।
हमें मध्य प्रदेश का विकास करना है प्रदेश में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हुए। महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उज्वल सिंह चौहान और छोटे भाई प्रवीण चौहान सहित पांढुर्ना नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे एवं पार्षद प्रदीप जुननकर पार्षद,दुर्गेश उइके पार्षद,मदन भांगे पार्षद,सोनू बागडे पार्षद भाजपा में शामिल हुए।

पांढुर्ना नगरपालिका परिषद में कांग्रेस अल्पमत में, भाजपा का हुआ बहुमत
आज छिंदवाडा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव उज्वल सिंह चौहान जिन्होंने पिछले नगरपालिका पांढुर्ना चुनाव और विधानसभा चुनाव पांढुर्ना में कांग्रेस की बागडौर संभाली थी, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना के अध्यक्ष संदीप घाटोडे, युवा नेता प्रवीन सिंह चौहान, नगरपालिका के पार्षदगण रोशनी कोरडे, मदन भांगे, प्रदीप जुननकर, सचिन बागडे तथा दुर्गेश उईके भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेसी नगरपालिका अध्यक्ष के साथ 5 कांग्रेस पार्षदों के भाजपा में चले जाने से नगरपालिका में कांग्रेस की परिषद अल्पमत में आ गई है।
पहले जहां कांग्रेस के 17 पार्षद और भाजपा के 13 पार्षद थे अब नगरपालिका में भाजपा के 19 पार्षद हो चुके है। यह कहा जा सकता है कि नगरपालिका पांढुना में कल तक कांग्रेस की परिषद थी और आज से भाजपा की परिषद हो गई है।
नपा पांढुर्ना के उपाध्यक्ष ताहीर पटेल ने बताया कि पूनम खोडे, चंदाबाई देशभ्रतार, संदीप बनाईत, लताबाई जसूतकर, परवीन बेगम, मीराबाई डाबरे, जयश्री बांबल, सुरेश सुरजूसे तथा अशोक कोल्हे यह समस्त पार्षदगण कांग्रेस में ही है और छिंदवाडा नहीं गए है। सुभाष वार्ड की पार्षद नीतू राठौर ने कहा कि वे अपने परिवार सहित तिरूपति बालाजी के धार्मिक दौरे पर है और पूर्ववत अपने स्थान पर है।