सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।RABL पैरामेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में आज मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर की टीम जांच पड़ताल करने पहुंची सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच दल को, भारी फर्जीवाड़ा मिला जिसमें स्टाफ तो है ही नहीं और पैथोलॉजी में पीजी की कक्षाएं चल रही थी, लगभग सभी बच्चे गायब मिले, जो आ रहे है उन्हे ही पढ़ाया जा रहा था।सूत्र बताते हैं कि बच्चे नॉन अटेंडिंग है और घर बैठकर डिग्री हासिल कर रहे है।

RABL में पढ़ा रहे,मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में पदस्थ एक डॉक्टर चंचलेश डहेरिया MD pathology तो कॉलेज समय पर,rabl कॉलेज,मेडिकल कॉलेज और sra राय पैथोलॉजी शनिचरा बाजार छिंदवाड़ा, मोर स्टेप पैथोलॉजी नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा,लाइफ केयर पैथोलॉजी रिलायंस बागडोना बैतूल,और अन्य संस्थानों में पढ़ा और लेब भी चला रहे है।और चेक के माध्यम से पेमेंट लेकर सरकारी नौकरी में रहते हुए भी लाभार्जन कर रहे है।ओर भी कई अनियमितता मिली है। हालांकि इस संबंध में जांच दल के सदस्यों ने कुछ भी कहने से इंकार किया इस संबंध में कॉलेज संचालक सुनील राय का कहना है कि यह एक रूटीन जांच है हमारे यहां किसी प्रकार की कोई अनियमित नहीं मिली है श्री डहेरिया हमारे यहां गेस्ट फैकल्टी है।
