कृषि विज्ञान केंद्र के वार्षिक केलिन्डर का विमोचन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :कृषि विज्ञान केंद्र, चंदनगाँव छिंदवाड़ा में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर पी. के. मिश्रा के प्रथम आगमन पर उनकी अध्यक्षता में केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें कुलपति महोदय ने केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अपने सुझाव वैज्ञानिकों को दिये। कुलपति महोदय ने बताया कि कृषि के साथ अन्य विभागों के समन्वय से कार्य कर नित नवीन नवाचार किए जाये ऐसे अपेक्षा उन्होंने केंद्र से व्यक्त की है ।
कार्यक्रम में संचालक विस्तार सेवायें डा दिनकर प्रसाद शर्मा ने केंद्र पर की जा रहे कार्यों की सराहना की । साथ ही संचालक अनुसंधान सेवाये डा जी. के. कौतू ने श्री अन्न की विभिन्न किस्मों की उपलब्धता विश्वविद्यालय के माध्यम से कराई जाकर उत्पादन बढ़ाने पर ज़ोर दिया। केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा डी. सी. श्रीवास्तव ने केंद्र पर चल रही विभिन्न गतिविधियों से कुलपति महोदय को अवगत करवाया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वार्षिक केलिन्डर का विमोचन भी माननीय कुलपति महोदय द्वारा किया गया।विश्व विधालय के अधिशाषी अभियंता डा अनिल राय ने केंद्र पर चल रही मोती पालन परियोजना के इंफ्रास्ट्रक्चर का अवलोकन कर उन पर आगामी कार्य योजना प्रस्तावित की ।
उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा श्रीअन्न, गन्ना फसल की नवीन किस्मों एवं मृदा के सुपोषण की बात कही गई।डा रूपेन्द्र कुमार झाड़े ने उद्यानिकी एवं संतरे की गतिविधियों की जानकारी कुलपति महोदय को प्रेषित की। केंद्र पर डा सरिता सिंह के प्रभार में संचालित नवीनतम प्राकृतिक खेती प्रदर्शन इकाई का शुभारंभ कुलपति महोदय के हस्ते रिबन काटकर किया गया। श्रीमती चंचल भार्गव द्वारा केंद्र पर चने की नवीन पंक्तियों की प्रदर्शन इकाई एवं गन्ना प्रदर्शन इकाई का अवलोकन कुलपति महोदय को करवाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा श्री अन्न के प्रसंस्कृत अनाजो की प्रदर्शनी का माननीय कुलपति जी द्वारा अवलोकन कर मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डा सरिता सिंह, श्री नीतेश गुप्ता, श्री सुन्दरलाल अलावा, श्रीमति चंचल भार्गव एवं कृषि विज्ञान केंद्र देलखारी तामिया के प्रमुख डा आर. सी. शर्मा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा विजय पराड़कर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कुलपति महोदय द्वारा इलाहाबाद सफ़ेदा क़िस्म के अमरूद का पौध रोपण भी किया गया। साथ ही स्मृति चिन्ह देकर कुलपति महोदय का स्वागत भी किया गया ।