सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: शासकीय हाई स्कूल सागरपेशा की छात्रा कुमारी उम्मे एमन अली ने जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में जिला छिंदवाड़ा की तरफ से ऐसा कुलर बनाया l जो कि बिना बिजली से चलता है और भीषण गर्मी से राहत भी दिलाता है और ऊर्जा संरक्षण भी करता है l इसकी खास बात तो यह है कि यह मॉडल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई के साथ-साथ परिवार को ठंडक का एहसास दिलाने में भी उपयोगी है l ऐसे क्षेत्र जहां लंबे समय तक बिजली नहीं रहती वहां इतना सुलभ और उपयोगी मॉडल कारगर साबित होगा जिससे महिलाओं की आजीविका का साधन भी बनेगा और ठंडक का एहसास भी दिलाएगा l इस मॉडल के मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती रचना दुबे ने बताया कि संभाग स्तर पंडित लज्जा शंकर शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने के उपरांत यह मॉडल राज्य स्तर के लिए भोपाल प्रदर्शन हेतु रखा जाएगा और यदि वहां चयनित किया जाता है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है l इस मॉडल की बेहतर प्रदर्शन और राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल एवं छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विशेष सहयोग देते हुए बच्ची को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित भी किया l