सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कृषि विज्ञान केंद्र चन्दंगांव में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संचालक विस्तार सेवाये डा दिनकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में वैज्ञानिक परामर्शदात्री की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डा विजय पराड़कर ने मक्के के नवीनतम बायफ़ोर्टिफ़ाइड किस्मों जे एम1014 एवं जे एम 2201 के बारे में जानकारी देते हुए कृषक बंधुओं से रक़बा बढ़ने की अपील की गई।उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा श्री अन्न, गन्ना फसल की नवीन किस्मों एवं मृदा के सुपोषण की बात कही गई। कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा विजय वर्मा द्वारा फसल के पौधे के हर हिस्से का प्रयोग करके जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई । केंद्र के पूर्व प्रमुख डा सुरेंद्र पन्नासे द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने की बात कही गई। केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा डी. सी. श्रीवास्तव द्वारा केंद्र पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रेसेंटेशन के माध्यम से दी गई ।कार्यक्रम का संचालन डा रूपेन्द्र कुमार झाड़े द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री मेर सिंह चौधरी जी एवं ज़िले के अन्य प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। समिति की बैठक में सभी संबद्ध विभागों से पधारे विभाग प्रमुखों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डा सरिता सिंह, श्री नीतेश गुप्ता, श्री सुन्दरलाल अलावा, श्रीमति चंचल भार्गव उपस्थित रहे। सौसर विकासखंड के प्रगतिशील कृषक श्री प्रवेश पराड़कर को कुक्कुट पालन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया ।