बच्चो को प्रभु श्री राम और हनुमान जी का स्वरूप बनाने की अपील
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।श्री राम राज्य अभिषेक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज बुधवार को स्थानीय पूजा लॉन में संपन्न हुई। इस बैठक में अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं सभी के सहयोग से 22 जनवरी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।
समिति द्वारा बताया गया कि बुधवार को आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न दुर्गा पंडाल, गणेश पंडाल, भजन मंडल एवं धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने घर एवं मोहल्लों को अयोध्याधाम मानकर 18 जनवरी से सभी नगरवासी अपने घरों में साज सज्जा करेंगे एवं अपने घरों को रोशनी से जगमगाएंगे। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बताया गया कि इस आयोजन हेतु समिति द्वारा धन संग्रह नही किया जाएगा। 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि रेलवे स्टेशन के पास सभी नगरवासी अपने-अपने निजी वाहनों से एकत्रित होकर शहर में वाहन रैली के साथ भ्रमण करेंगे। इस वाहन रैली में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों एवं हनुमान जी के साथ इस यात्रा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही समिति द्वारा सभी नगरवासियों से अपने बच्चो को इस वाहन रैली में भगवान श्री राम एवं श्री हनुमान जी के स्वरूप में शामिल करने की अपील की है। शहर के विभिन्न मार्गो से निकलते हुए यह यात्रा नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार में पहुंचेगी जहां पर भगवान श्रीराम के राज्य अभिषेक के साथ महा आरती का आयोजन होगा। महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण समिति द्वारा किया जाएगा।
श्री राम मंदिर में अखंड 101 घंटे का श्री राम संकीर्तन 18 जनवरी से होगा प्रारम्भ
छिन्दवाड़ा- स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में 495 वर्षों के लम्बे संघर्ष और लाखों भक्तों के प्राणों की आहुति के बाद सनातन प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक दिन आ रहा है मंडल प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने बताया प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम नवनिर्मित मंदिर में भगवान विराजमान होंगे यह अविस्मरणीय पल होगा जिसे हम सब अपनी आंखों से प्रभु का यह महामहोत्सव देखेंगे मंदिर प्रांगण में 101 घंटे का श्री राम संकीर्तन 18 जनवरी दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे से 22 जनवरी सोमवार रात्रि 8 बजे तक होगा एवं भगवान की महाआरती कर प्रसाद का वितरण होगा कार्यक्रम सत्य धर्म मंडल श्री राम मंदिर ट्रस्ट एवं श्री रामलला विराजमान उत्सव समिति के द्वारा किया जा रहा है वहीं मंदिर जीणोद्धार कार्य चल रहा है नये स्वरूप में श्री राम मंदिर के दर्शन सुलभ रूप से आप कर सकें मंदिर को अयोध्या की तरह भव्य आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है युद्ध स्तर पर यह कार्य चल रहा है हम सब सपरिवार एकत्रित होकर समारोह को भव्यता के साथ मनाए सभी महिलाओं से निवेदन है कि वे 22 जनवरी को शाम 5 दीपक अपने अपने घरों से मंदिर लेकर आएं मंदिर को जगमग करें कार्यक्रम में उपस्थति की अपील ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम सोनी,कोषाध्यक्ष दिनेश चौबे,उपाध्यक्ष राकेश साहू ,सचिव कृष्णा सेठिया,मनोज चौरसिया,संजय सोनी,चैतन्य सोनी, पंडित नंदकिशोर शास्त्री जय प्रकाश गुप्ता,विजय गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव ,श्री राम लला विराजमान समिति के संयोजक संजय सोनी,अध्यक्ष विक्की सोनी ,संजय पटेल,गज्जू सोनी,पवन विश्वकर्मा,लालू यादव,मुकुंद पांडे,लक्ष्मी विश्वकर्मा,अप्पू सोनी,मदन पहलवान,निक्की सोनी ,दिनेश ताम्रकार,नितिन राय, बंटी चोरे,नितिन ताम्रकार,छोटू पांडे,गोलू वर्मा,आशीष श्रीवास सहित अन्य लोगों ने की है