Home MORE यूनाइटेड फोरम पेंसनर्स प्रकोष्ट गठित

यूनाइटेड फोरम पेंसनर्स प्रकोष्ट गठित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विधुत पेंसनर्स के हितों की रक्षा के लिए करेंगे संघर्ष सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयीज एन्ड इंजीनियर्स की प्रबंध कार्यकरिणी के निर्णय एव प्रदेश अध्यक्ष श्री व्ही के एस परिहार एवं पूर्व क्षेत्र पेंसनर्स प्रकोष्ट प्रभारी आर एस परिहार के निर्देशानुसार श्री प्रभुनारायण नेमा की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा वृत में यूनाइटेड फोरम पेंशनर्स प्रकोष्ट का गठन किया गया।

जिला संयोजक आर के सोनी ने बताया कि प्रदेश के विधुत पेंसनर्स को संगठित कर उनके हितों की रक्षा और लंबित अनेको मांगो के निराकरण हेतु पेंसनर्स प्रकोष्ट का गठन किया गया है।श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से नव गठित यूनाइटेड फोरम पेंसनर्स प्रकोष्ट में मार्गदर्शक मण्डल विनोद लोखंडे, व्ही. आर. राउत, जे पी त्रिपाठी अध्यक्ष – डी के नागरकर, उपाध्यक्ष आर. वी . कराड़े, के एन उपाध्याय, यशवंत वानखेड़े,योगेश व्यवहार,सचिव एन के सोंधिया, सहसचिव संतोष बड़गुजर, रतन गोहिया संगठन मंत्री सुधाकर अलड़क, राजेन्द्र नेमा,प्रचार मंत्री राजेंद्र शर्मा कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश पिदडी, बी के चौरसिया,नंदराम वर्मा, गुलाब पवार, अनिल गिरीपुंजे, साहेब राव घोरसे, संजय शिरवावीकर, सिदार्थ मिश्रा,हरि वाडबुधे , सरमन भलावीपरासिया शाखा अध्यक्ष असरफ खान तथा जुन्नारदेव शाखा के लिए सुनील सूर्यवंशी निर्वाचित किये गए।यूनाइटेड फोरम पेंसनर्स प्रकोष्ट के गठन के अवसर पर ,प्रभुनारायण नेमा,आर के सोनी,जे पी त्रिपाठी, बी आर राउत,के एन उपाध्याय,नरेंद्र सोंधिया,बी के चौरसिया,यशवंत राव वानखेड़े,एस के अल्डक,अनिल गिरिपुनजे,साहेब राव घोरसे, सुभाष चाटे, संजय सिरवावीकर, एन के यादव,गुलाब पवार,आर पी शर्मा,सुनील सूर्यवंसी,राजेन्द्र नेमा,योगेश व्यवहार,रमेश श्रीवास्तव,अशरफ खान,रतन गोहिया,नंदराम वर्मा,गुलाब पवार,प्रकाश पिदडी, सतीश सुपारे,एस के मिश्रा, दयाराम चंद्रवंसी,केशव पवार,सरमन भलावी, सहित बड़ी संख्या में विधुत पेंसनर्स उपस्थित थे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें