-श्रीराम महोत्सव जिले की जनता की धार्मिक भावना से हो रहा है- कमलनाथ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- म.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने आज सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी के श्री चरणों में माथा टेका। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का पूजन करने के पश्चात मंदिर के गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सर्वकल्याण की कामना की। जिले व नगर की जनता के लिये सुख, शांति व समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।पूजा अर्चना के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ मंदिर परिसर में मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। धर्मानुरागी कमलनाथ व नकुलनाथ ने कार्यक्रम के मंच से पवित्र राम नाम पत्रकों पर 108 बार राम नाम लिखने के उपरांत पत्रक आयोजन समिति के उपस्थित सदस्य को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ सौंपा। पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने मंच से“राम लक्ष्मण जानकी, जय बोले हनुमान की”जय घोष लगाया तो उनके साथ उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों ने भी जय घोष लगाये। कार्यक्रम के समापन उपरांत उपस्थित भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। मारुति नंदन सेवा समिति के संरक्षक व धर्मानुरागी पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ की प्रेरणा से ही जिले में 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि महोत्सव में पत्रकों पर राम नाम लेखन, राम नाम जाप, भंडारा व राम रक्षा स्त्रोतम का वितरण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी विकासखण्डों पर कार्यक्रम का क्रम निरंतर जारी है।आयोजन स्थल पर उपस्थित मीडियाकर्मियों ने श्रीराम महोत्सव को लेकर किये प्रश्न के प्रत्युत्तर में पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने कहा कि राम काज करने के लिये भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होना नितांत आवश्यक है। दो धार्मिक कथायें भी ईश्वर की असीम कृपा से ही सम्पन्न हुई है जिसका पुण्य लाभ जिले की धर्मप्रेमियों ने अर्जित किया। धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान ईश्वर की कृपा से ही सम्पन्न होते हैं मनुष्य मात्र एक माध्यम है। श्रीराम महोत्सव का आयोजन जिले की धर्मप्रेमी जनता की धार्मिक भावना के आधार पर किया जा रहा है। हमारी धार्मिक भावना है कि जिले में ऐतिहासिक श्रीराम महोत्सव मनाया जाये और प्रभु श्रीराम की कृपा से यह संभव हो पाया है। किसी की सलाह अथवा दबाव में आकर आयोजन नहीं कर रहे। 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन को लेकर पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हर जगह होने चाहिये।आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी, सौंसर विधायक विजय चौरे कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी, मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहने, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय गावंडे, अंकित चौरसिया, गुंजन शुक्ला, पप्पू यादव, प्रबल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
सफलता के लिए ज्ञान का होना जरूरी- कमलनाथ-रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दें युवा- नकुलनाथ
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के अथक प्रयासों से जिले के जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त हो रही है। तकनीकी शिक्षा दिलाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का क्रम भी निरंतर जारी है ताकी शिक्षित युवाओं के हाथों में काम हो, इसी मंशा को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के द्वारा विभिन्न स्किल सेन्टर खुलवाये गये हैं, यहां से शिक्षा हासिल करने के बाद युवा नौकरी पाते हैं या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं। समय-समय पर नेताद्वय के प्रयत्नों से जिले के विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक विषयों की पढ़ाई करने का अवसर भी प्राप्त होता है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ ने निज निवास शिकारपुर में इनफ़ोसिस फाउंडेशन द्वारा स्पांसर एवं उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा सोनी कंप्यूटर एजुकेशन में यूनेक्स कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमेशा से मेरा प्रयास रहा है की छिंदवाड़ा में एचसीएल, टीसीएस, इनफ़ोसिस, विप्रो व सिस्को जैसी नामी कंपनियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के युवाओं के लिए आयोजित होते रहे। आपने इनफ़ोसिस द्वारा स्पांसर प्रोग्राम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया है, सफलता के लिए जरुरी है की शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान भी प्राप्त किया जाएं। सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा भी अन्य विषयों को भी पढ़ें जो भविष्य में रोजगार से जोड़ने वाले साबित हो सकते हैं। इन विषयों में तकनीकी शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त समस्त विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में मनोज सोनी, विश्वेश चंदेल, मोहित सूर्यवंशी, काजल माहोरे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा महत्वपूर्ण पत्र
-निगम को 75 प्रतिशत चुंगी क्षतिपूर्ति राशि का किया जाये भुगतान
छिन्दवाड़ा:- जिले के विकास के लिये सजग व तत्पर रहने वाले युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किया है। पत्र के जरिये उन्होंने नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा की वर्तमान आर्थिक वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये उनसे यह आग्रह किया है कि चुंगी क्षत्रिपूर्ति की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान प्रतिमाह निगम को किया जाये, जिससे कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन प्राप्त हो सकेगा साथ ही अन्य विकास कार्यों को पूर्ण करने में सुविधा होगी।
सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा में नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के पार्षदों ने पत्र के माध्यम से मुझे अवगत कराया है कि नगर पालिक निगम को चुंगी की क्षतिपूर्ति के मद से 2 करोड़ रुपयों की राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है किन्तु गत सात माह से बिजली बिल के भुगतान एवं नगर निगम के ऋण के भुगतान हेतु शासन द्वारा प्रति माह लगभग डेढ़ करोड़ की राशि की कटौती की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम के पास विकास कार्य एवं कर्मचारियों के वेतन एमपीएस राशि, जीपीएफ, ईपीएफ एवं कर्मचारियों द्वारा लिये गये ऋणों की किश्तों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों का वेतन भुगतान एवं विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
सांसद श्री नकुलनाथ ने पत्र के अंत में आग्रह पूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव को लिखा कि चुंगी क्षतिपूर्ति राशि की कटौती केवल 25 प्रतिशत की जावे एवं क्षतिपूर्ति राशि 75 प्रतिशत नगर पालिक निगम को प्रतिमाह भुगतान की जावे। 75 प्रतिशत राशि से नगर पालिक निगम को विकास कार्य एवं कर्मचारियों के लंबित भुगतान के निराकरण करने में काफी मदद मिलेगी।