पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच में जुटी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में एक मानसिक विक्षिप्त युवक का शव कुएं उतराता हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी मिल गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव थाना क्षेत्र की चौकी अंबाडा के रहने वाले मृतक राजा पिता स्व.बादल पाठक उम्र 38 वर्ष निवासी झिरिया मोहल्ला अंबाडा बताया जा रहा है जो कि विगत 20 वर्षों से मानसिक विक्षिप्त था और वह फिट आने वाली बीमारी से जूझ रहा था । रविवार को रात के वक्त उसने भोजन करने के उपरांत सो गया था। लेकिन जब मोहल्ले के कुएं में सुबह स्थानीय लोग पानी भरने गए तो उसका शव उतराता हुआ नजर आया। उसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालकर स्थानीय अस्तपताल पीएम के लिए भेजा गया । पुलिस मंर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया । इस घटना के बाद पूरा परिवार मातम पसरा हुआ है । पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है ।