छिन्दवाडा -मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र प्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गत दिवस जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ । आयुष विभाग और जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस शिविर में 450 से अधिक रोगियों और स्वस्थ व्यक्तियों का परीक्षण कर आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र प्रसाद शर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार वर्मा ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में आयुष विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण रघुवंशी व डॉ.हरीश सतनामी और होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कविता मसराम व सहयोगी स्टाफ श्रीमती श्रध्दा राजपूत, श्रीमती रिंकू साहू, श्रीमती मंतोषी, श्रीमती सुहादरा, श्री वीरेंद्र तिवारी, सुश्री कविता उइके, श्रीमती करुणा सोलंकी व श्रीमती सावित्री ने बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की । इस शिविर में जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष श्री श्याम कुमार यादव, सचिव श्री वीरेंद्र कुमार पांडे, वित्त सचिव श्री हरीश माहोरे, पुस्तकालय सचिव श्री जय राय, अधिवक्ता श्री विद्या प्रसाद कैथवास व अन्य अधिवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा। शिविर में न्यायाधीशगण सुश्री सोनम डेहरिया, श्रीमती वीणा खलको, श्रीमती पूनम परिहार, श्रीमती प्रेरणा जैन, श्रीमती कुमुदिनी पटेल, श्रीमती माधुरी राजलाल, श्रीमती रानू रिछारिया, जिला परिवार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रकांत शर्मा, श्री हरप्रसाद बंशकार, श्री पवन पटेल आदि उपस्थित थे।