Home MORE चौरई के रंग में रंगे रहे सांसद नकुलनाथ

चौरई के रंग में रंगे रहे सांसद नकुलनाथ

हैदर के घाने में गन्ना का रस पिया-बिरजू से खरीदे बटाने

सतपुड़ा एक्सप्रेस चौरई छिन्दवाड़ा:- अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान, हर दौरे में निर्धारित रोड शो के माध्यम से हर वर्ग के व्यक्ति से मिलकर उनका हाल जानना और समस्याओं को सुन समझकर उनके निराकरण में जुट जाना जिले के युवा व जुझारू सांसद नकुलनाथ की मिलनसारिता व संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अपने वर्तमान छिन्दवाड़ा प्रवास में भी श्री नकुलनाथ ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के 17 दुर्गम ग्रामों का भ्रमण कर गांव की माटी के हर रंग को समझा और ग्रामीण परिवेश में ही रच बसकर चौरई के रंग में रंगे रहे।

पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रोड शो का सिलसिला चौरई विधानसभा की सीमा रेखा पर स्थित ग्राम बांका तिराहा से प्रारंभ हुआ जहां चौरई ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ व ग्रामीणजन ने अपने सांसद की गर्मजोशी से अगवानी की। उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करने के उपरांत ग्राम मरकाहांडी पहुंचकर सांसद ने कांग्रेस नेता स्व. भादु पटेल के निज निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढाढस बंधाया। अपनी इस ग्राम यात्रा में सांसद नकुलनाथ हर गांव मंजरे टोलों के साथ खेतों की दशा, बिजली व पानी की उपलब्धता की जानकारी लेते रहे। रोड शो के चलते सांसद ने ग्राम झिलमिली के पेंच पुल पर वाहन रूकवाकर क्षेत्र के किसान बिरजू से बटाने खरीदे और बटानों का आनंद लेते हुये खेती किसानी पर चर्चा भी की।

नुक्कड़ सभा में भाजपा को घेरा– ग्राम हिर्री में एकत्रित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुये सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस शासन काल में मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें अवगत कराते हुये कहा कि श्री कमलनाथ ने पेंशन की राशि बढ़ाई, बिजली सस्ती दी, किसानों के कर्ज माफ किये और फसलों के उचित दाम भी मिले परन्तु सत्ता की भूखी भाजपा ने सरकार हड़प ली और आज किसान तरस रहा है। मुश्किल से किसान ने गन्ना लगाया अब गन्ने के उचित भाव नहीं मिल रहे हैं यदि दामों से समझौता भी किया तो उनकी गन्ना ट्राली खाली नहीं हो पा रही है। सांसद ने इस भेंट के दौरान जिला व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

हैदर अली के गन्ना घाने में रस पिया:- अपने ग्राम भ्रमण के दौरान सांसद नकुलनाथ ने ग्राम औरिया के किसान हैदरअली के खेत में चल रहे गन्ना घाने में पहुंचकर उत्सुकता पूर्वक गुड बनाने की विधी को जाना। इस अवसर पर श्री नाथ ने हैदर अली के परिवार जन व मजदूरों के साथ गन्ना मशीन में गन्ना भी डाला तथा सभी के साथ गन्ना रस का आनंद भी लिया।

भागवत कथा का श्रवण किया:- ग्राम घोड़ावाड़ी में जारी श्रीमद भागवत पुराण के आयोजन में पहुंचकर सांसद नकुलनाथ ने पूजा अर्चना की एवं प्रमुख प्रवचनकार साध्वी जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

गन्ना किसानों की समस्यायें सुनी:– अपने रोड शो के अंतिम पड़ाव में सांसद ने शक्कर मिल में उपस्थित चौरई क्षेत्र के गन्ना किसानों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी तथा यथासंभव उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया। सांसद श्री नकुलनाथ ने आज रोड शो के माध्यम से ग्राम पलटवाड़ा, ग्राम मोहगांव, खूटपिपरिया, बरेलीपार, सीतापार, मोरखा, कूरचाढ़ाना, देवरीमाल, ग्राम करलई, शांख, ग्राम हिर्री, ओरिया, ग्राम सीताझिर, हरदुआमाल, ग्राम फुटेरा, ग्राम हरदुली व ग्राम समसवाड़ा में रोड शो के माध्यम से सांसद श्री नकुलनाथ ने आमजन से भेंट की। रोड शो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक गम्भीर सिंह, आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे, नवीन पटेल, बैजूलाल वर्मा, प्रीतम सिंह पटेल, श्रीमती किरण चौधरी, हरीशचन्द्र पटेल, आनंद राजपूत सहित एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस व क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे